Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

निघासन:ग्राम पंचायत बनवीरपुर में बना उप स्वास्थ्य केंद्र काफी पुराना व जर्जर



गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का पैतृक गांव हैं बनवीरपुर

 सतीश गुप्ता

तिकुनिया खीरी खबर निघासन ब्लाक के ग्राम पंचायत बनबीरपुर से है जहां पर पिछले लगभग 10 वर्षों से जर्जर पड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र अपनी किस्मत पर आंसू बहा रहा है जब पहल टुडे संवाददाता कमल वर्मा ने ग्राम प्रधान आकाश मित्तल से इस संबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि इस जर्जर उप स्वास्थ्य केंद्र को बनाने के लिए उन्होंने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है ।


उन्होंने निघासन सीएचसी प्रभारी से लेकर ऊंचे दर्जे के प्रत्येक अधिकारी को इस संबंध में लिखित रूप से शिकायत भी की लेकिन केवल आश्वासन के सिवा उन्हें कुछ भी नहीं मिला ।


उन्होंने अधिकारियों के द्वारा उपलब्ध करवाये गये आश्वासन पत्र दिखाएं और बताया कि गांव की स्वास्थ्य व्यवस्था का एकमात्र यही एक विकल्प था जिसके जर्जर हो जाने से यहां पर मौजूद आशा व ऐनम इस गांव की गरीब गर्भवती महिलाओं को या तो तिकुनिया स्वास्थ्य केंद्र ले जाती हैं या तो निघासन अगर रात में अचानक कोई दिक्कत होती है तो क्षेत्र की गरीब जनता को भारी समस्या से गुजरना पड़ता है।


 उन्होंने यह भी बताया कि जहां उत्तर प्रदेश सरकार एक स्वस्थ प्रदेश का व स्वस्थ भारत का संकल्प लेती है वही दशकों से पडे जर्जर उप स्वास्थ्य केंद्र बनवीरपुर को ठीक करने की जहमत भी नहीं उठाती अब देखना यह है की खबर छपने  के बाद क्या स्वास्थ्य महकमा अपनी नींद से जागता है और क्षेत्रीय जनता को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र बनबीरपुर की दशा सुधारेगा या बनबीरपुर उप स्वास्थ्य केंद्र यूं ही अपनी किस्मत पर आंसू बहाता रहेगा?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे