बहराइच:सीरत कमेटी के नेतृत्व में घंटाघर पार्क में लगा भव्य निशुल्क मेडिकल कैंप | CRIME JUNCTION बहराइच:सीरत कमेटी के नेतृत्व में घंटाघर पार्क में लगा भव्य निशुल्क मेडिकल कैंप
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराइच:सीरत कमेटी के नेतृत्व में घंटाघर पार्क में लगा भव्य निशुल्क मेडिकल कैंप



सलमान असलम 

बहराइच 19 अक्टूबर!हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो सल्लम के जन्मदिवस पर सीरत कमेटी के जानिब से बुधवार को शाही घंटाघर पार्क में अध्यक्ष तेजे खान कि सदारत में विशाल मेडिकल कैंप निशुल्क का आयोजन किया गया!


इस कैंप में जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम द्वारा लगभग 2000 मरीजों की जांच एवं दवा का वितरण किया गया !

जिला अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने कैंप में आकर पदाधिकारियों से मिलकर अपना आशीष दिया! 


बाद में कैंप का उद्घाटन एडीएम मनोज सीएमओ एसके सिंह क्षेत्राधिकारी नगर पुलिस जंग बहादुर यादव ने फीता काटकर किया !


निशुल्क मेडिकल कैंप में डॉक्टर ए आर खान, डॉक्टर रिजवान अर्थों डॉक्टर मलिक, डॉक्टर महेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संगीता मेहता, डॉक्टर गर्वित मल्होत्रा, डॉक्टर दिव्या, अनिल अग्रवाल, डॉक्टर सर्वेश शुक्ला, डॉक्टर आफाक, डॉक्टर मोहम्मद साबिर, राकेश धर, अशोक खरे, डॉक्टर मीनू जोशी, अभिषेक श्रीवास्तव, डॉक्टर शकील, डॉक्टर जुबेर, डॉक्टर जफर, डॉक्टर शादाब, डॉक्टर उमर फारूक खान सहित दो दर्जन डाक्टरों ने मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरित की! कार्यक्रम के पूर्व एडीएम, सीएमओ, क्षेत्राधिकारी नगर पुलिस, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, समाजसेवी राकेश चंद्र श्रीवास्तव एवं दाऊ जी सोनी को माला एवं शाल भेंट कर सीरत कमेटी के अध्यक्ष तेजे खान द्वारा सम्मानित किया गया! 


सीरत कमेटी के सदर तेजे खान, व समस्त टीम ने डॉक्टरों व वरिष्ठ पत्रकारों को शाल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया!कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी तारिक खान ने किया! 


सीरत कमेटी के मीडिया प्रभारी मोहम्मद सलीम रोमी ने सभी चिकित्सकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आभार व्यक्त किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com