Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Balrampur...बस दुर्घटना में बलरामपुर के 10 मजदूरों की मौत


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला तथा बलरामपुर सदर क्षेत्र के कई गांव से मजदूर हैदराबाद से वापस घर लौटते समय मध्य प्रदेश के रीवा में हुए सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए । घटना के बाद क्षेत्र में मातम छाया हुआ है तथा परिवारी जनों में कोहराम मचा हुआ है ।

 कुछ मज़दूर दीपावली की छुट्टियां मनाने के लिए हैदराबाद से अपने घर आ रहे थे। मध्य प्रदेश के रीवा में हुए सड़क हादसे ने उनके परिजनों की खुशियों को मातम में बदल दिया। हैदराबाद से दीपावली मनाने के लिए मजदूरों व अन्य लोगों को लेकर उतरौला आ रही डबल डेकर बस मध्य प्रदेश के रीवा जिले में हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में जिले के दस लोगों की मौत हो गई है और 14 लोग घायल हैं। हादसे का शिकार लोगों के घरों में कोहराम मचा है। दीपावली पर घर आ रहे उतरौला नगर में मृतक के घर रोते-बिलखते परिजन उनके शवों का इंतज़ार कर रहे थे। कई मृतकों के परिजन सूचना मिलते ही रीवा रवाना हो गए हैं और आज सुबह 3 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। बाकी शव आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के रीवा जिले की त्योथर तहसील में हाइवे पर यह घटना घटित हुई है। हैदराबाद से यूपी के 56 मजदूरों व अन्य लोगों को लेकर डबल डेकर प्राइवेट बस बलरामपुर के उतरौला आ रही थी। शनिवार सुबह नेशनल हाइवे संख्या 30 पर ढाल से उतरते समय बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में घुस गई। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई तथा 39 घायल हो गए। बस में लखनऊ, गोंडा, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती तथा गोरखपुर के साथ ही नेपाल के भी कुछ लोग सवार थे। हादसे की सूचना सभी के परिजनों को दी गई है। मृतकों में 10 बलरामपुर जिले रहने वाले हैं। इनके नाम राजू अंसारी निवासी सुभाषनगर उतरौला, बस चालक लल्लू निवासी गांधीनगर उत्तरौला, शमसुद्दीन निवासी ग्राम महिली, अजय निवासी ग्राम गायडीह चमरूपुर, करन अली निवासी ग्राम जोकहिया कलवारी कोतवाली देहात, रामकरन मौर्य निवासी ग्राम जीजाखोर, अर्जुन वर्मा निवासी बेनी का पुरवा, उतरौला, जुल्फिकार निवासी ग्राम कटैया, नगर कोतवाली व जावेद निवासी ग्राम कादभारी, नगर कोतवाली हैं। घायलों में बलरामपुर के सूरज, भगवानदीन, राकेश कुमार, दिनेश यादव, रमेश गुप्ता, घारी, लल्लूराम व विजय बहादुर समेत 14 लोग शामिल हैं। एडीएम राम अभिलाष ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा में भर्ती कराया गया है। मामूली घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। बताया जाता है कि हादसे का शिकार हुई बस उतरौला के वर्मा ट्रेवेल्स की है। बस का नंबर यूपी-43 एटी-5068 है, जिसका पंजीकरण गोंडा में हुआ है। हादसे के बाद से ट्रेवेल्स के कर्मचारी आफिस बंद कर चले गए हैं। ऐसा में बस का परमिट किस तरह का था और इसका संचालन कहां होता था, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे