Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Balrampur...सपा नेता ने बाढ़ क्षेत्र में चलाया भंडारा




अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सपा नेता वह समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ भानु तिवारी ने बलरामपुर जिले के बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों को भरपेट ताजा भोजन उपलब्ध कराने के लिए सरकार तथा अन्य संगठनों की सोच से हटकर भंडारा आयोजन करने का कार्यक्रम शुरू किया है । डॉक्टर तिवारी ने रविवार को बाढ़ प्रभावित गांव गनवरिया में भंडारा आयोजित किया, जिसमें सुबह से शाम तक बड़ी संख्या में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने भरपेट भोजन ग्रहण किया ।


सपा नेता डॉ भानु तिवारी ने बताया कि लंच पैकेट वितरण करने से लोगों को भरपेट भोजन नहीं मिल पाता है, दूसरी ओर लंच पैकेट में ताजा भोजन भी उपलब्ध नहीं कराया जा सकता । घंटों पहले बनाए गए भोजन को ही लंच पैकेट के जरिए लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा । इसीलिए उन्होंने पीड़ितों को ताजा व गरम भरपेट भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ही विशाल भंडारा कराने का निर्णय किया है, जिसकी शुरुआत आज गनवरिया गांव से किया गया । उन्होंने बताया कि भंडारे का यह क्रम आगे भी जारी रहेगा । उनका प्रयास है कि अधिक से अधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भंडारे का आयोजन करके लोगों को भरपेट ताजा भोजन उपलब्ध करा सके । उन्होंने कहा कि भंडारे के साथ साथ लंच पैकेट का भी वितरण कराया जा रहा है, ताकि जो लोग भंडारे तक नहीं पहुंच सकते उनके घर तक लंच पैकेट पहुंचाने की व्यवस्था कराई जा रही है । उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों को दवा भी मुफ्त में उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है । आज गन वरिया के पटवा चौराहे पर आयोजित भंडारे मे ग्रामसभा डोढरी, जमालीजोट, पैगापुर, गनवरिया, पनहिया बराव, जेवनार व मुझनी सहित कई ग्राम सभाओं के लोगो ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया । भंडारे के दौरान ननकुने प्रधान, विनय द्विवेदी, जेपी भाई, सियाराम गुप्ता, सागर भाई, जलील मास्टर व शोभा राम सहित कई अन्य लोग मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे