वीडियो गोण्डा: दो बच्चो की मां जेवर व नगदी लेकर प्रेमी संग नौ दो ग्यारह हो गई। पीड़ित पति ने पत्नी के प्रेमी...
वीडियो
मोतीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने पुलिस में दर्ज कराए गए शिकायत में कहा है कि, मेरी पत्नी के दो बच्चे है । पत्नी का गांव निवासी विपक्षी शिवपूजन पुत्र खेमराज वर्मा से प्रेस प्रसंग चल रहा था। दोनो की टेली फोन पर बाच चीत भी चल रही थी।
इस बात की जानकारी 15 दिन पहले हमे हुई, तब मैने विपक्षी के घर जाकर समझाया बुझाया। इस पर विपक्षी ने हमें भद्दी भद्दी गाली देते हुए जान से मार डालने की धमकी दी।
विपक्षी सोमवार को समय रात करीब 2 बजे मेरी पत्नी को आशनाई करने के लिए भगा ले गया है । पीड़ित पति का यह भी आरोप है कि पीड़ित की पत्नी अपने साथ 5 लाख रूपए नकदी, 100 ग्राम सोना व अपना जेवर भी ले गयी है ।
पीड़ित पति के तहरीर पर मोतीगंज पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
COMMENTS