Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वैश्विक मेधा के क्षेत्र मे दुनिया भारत के दर्शन व विचारधारा की है कायल:प्रमोद तिवारी



कुलदीप तिवारी 

बाबागंज, प्रतापगढ़। जिले के बाबागंज के बुद्धीधर स्थित बीडी इण्टर कालेज मे  विभिन्न शिक्षण संस्थाओ के संस्थापक अध्यक्ष एवं समाजसेवी पं. बद्रीधर द्विवेदी का जन्मदिवस संस्थापक दिवस के रूप में समारोहपूर्वक मनाया गया।


बीडी इण्टर कालेज की स्थापना के स्वर्ण जयन्ती कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद प्रमोद तिवारी द्वारा समाजसेवी पं. बद्रीधर द्विवेदी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।

स्वर्ण जयंती स्थापना समारोह में अतिथियो के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती जी को मार्ल्यापण किया गया। 


समारोह को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुये राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश को विचारधारा के क्षेत्र मे मजबूत बनाने के लिये शिक्षा मनीषियों एवं समाज के जागरूक तबके को कारगर भूमिका निभानी होगी। 


सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि मेधा एवं वैचारिक शोध के क्षेत्र मे आज दुनिया भारत के दर्शन तथा सिद्धांतो की इसीलिये कायल बनी हुई है कि हमारी विचारधारा ने सदैव मानवीय पहलुओं तथा रचनात्मक वैश्विक परिवेश को समृद्धि व सम्पन्नता का हर बेहतर अवसर प्रदान कर रखा है। 


उन्होनें स्व. बद्रीधर द्विवेदी को जिले तथा प्रदेश के समीपवर्ती क्षेत्रो मे शिक्षा के क्षेत्र मे एक सशक्त योगदान देने वाले महापुरूष के रूप मे याद करते हुये कहा कि उनकी सामाजिक सेवाएं वर्तमान तथा भावी पीढ़ी का कुशल मार्गदर्शन करने मे सक्षम है। 


प्रमोद तिवारी ने कार्यक्रम मे मौजूद विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र छात्राओ तथा शिक्षको का आहवान करते हुये कहा कि देश के चरित्र तथा संस्कृति के संवर्धन मे सबको मिलकर अपना चिंतन व योगदान तेजी के साथ जारी रखना राष्ट्र एवं समाज की आज के दौर मे सबसे बडी जरूरत है। 


उन्होनें बद्रीधर द्विवेदी ग्रुप आफ इंस्टीटयूशन के द्वारा बालिका एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे भी समाज को दिये जा रहे अनुकरणीय योगदान की भी भूरि भूरि सराहना की। 


विशिष्ट अतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा का हमारा मूल अधिकार एक सशक्त प्रगतिशील समाज और राष्ट्र को निर्माण की ओर मजबूती प्रदान करना है। 


शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने बद्रीधर द्विवेदी जैसी विभूतियों को समाज के जागरण व शिक्षा की नवचेतना का आधार स्तम्भ ठहराया। शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने विधायक निधि से विद्यालय के विकास के लिये स्वयं की ओर से सौगात भी दिये जाने का भरोसा दिलाया। 


अध्यक्षता करते हुये पटटी पीजी कालेज के प्राचार्य डा. अखिलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा मे संजीवनी की शक्ति है। कार्यक्रम के संयोजक बद्रीधर द्विवेदी ग्रुप आफ इस्टीटयूटशंस के प्रबंध निदेशक डा. विनय कुमार द्विवेदी ने अतिथियो का स्वागत करते हुये स्व. बद्रीधर द्विवेदी के शिक्षा के क्षेत्र मे वैचारिक मूल्यों पर सारगर्भित प्रकाश डाला। 


डा. विनय ने आयोजन समिति की ओर से सांसद प्रमोद तिवारी एवं शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी सहित पं. बद्रीधर द्विवेदी के शैक्षिक एवं सामाजिक मिशन में योगदान देने को लेकर प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। 


वहीं आभार प्रदर्शन संरक्षक एवं पूर्व प्रधानाचार्य राकेशधर द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम का संयोजन बीडीएस पब्लिक स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर निशा द्विवेदी एवं अर्चना द्विवेदी  ने किया। 


इसके पूर्व बीडी इण्टर कालेज, पीजी कालेज पूरे बुद्धीधर, बीडीएस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं वैष्णवी, सताक्षी, गरिमा, पूर्वी, अंशिका, शिवामनी, अनुष्का, अक्षय, अमित, रजत, प्रिंसी आदि ने मनोहारी संास्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


 इसमें नृत्य, कौव्वाली, हास्य नाटक, ग्रुप डांस, पर खूब तालियां बजी। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य देवेन्द्रमणि त्रिपाठी एवं कुलदीप तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। 


इस मौके पर संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, ओमानंद द्विवेदी, रामआसरे पाण्डेय, जिपंस दिलीप पाण्डेय, डा. प्रवीनसागर शुक्ल, राजेश पाण्डेय, मनोज कुमार पाण्डेय, राजेश तिवारी बाबा, डा. दलवीर यादव, डा. शिवाकांत त्रिपाठी, पारसनाथ शुक्ल आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे