Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती :मिनी मैराथन मे दौड़े चार हजार से ज्यादा धावक



सुनील उपाध्याय 

बस्ती। जिले मे संयुक्त तत्वाधान में शास्त्री चौक पर आयोजित हुआ 11वां बस्ती मिनी मैराथन। भोर होते हैं शास्त्री चौक पर कई राज्यों से और बस्ती के हर कोने से धावकों का जमावड़ा प्रारंभ हो गया । 


11वें बस्ती मिनी मैराथन दौड़ में उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा ,बिहार मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 


बस्ती मिनी मैराथन दौड़ को बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी एवं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने हरी झंडी देकर रवाना किया दौड़ में महिला वर्ग में बस्ती के वाल्टरगंज की डिंपल सिंह ने 22.35 मिनट में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान, प्रयागराज की नीतू कुमारी ने 22.40 मिनट में दौड़ पूरी कर द्वितीय स्थान एवं बस्ती की ही शशि लता ने 23.02 मिनट में दौड़ पूरी कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।


पुरुष वर्ग में गोरखपुर से आए रंजीत कुमार पटेल ने 18.45 मिनट में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वाल्टरगंज के सरवन कुमार ने 19.08 मिनट में दौड़ पूरी कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं राजस्थान दिनेश कुमार ने 19.13 मिनट में दौड़ पूरी कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।


महिला एवं पुरुष वर्ग दोनों में प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमश ₹11000, 7500 एवं ₹5100 प्रदान किए गए साथ ही साथ महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में शीर्ष 10 खिलाड़ियों को रनिंग किट प्रदान कर सम्मानित किया गया ।


कार्यक्रम में विशेष रूप से खेल में अतुलनीय योगदान देने वाले रिटायर्ड कर्नल बीएन मिश्रा ,पंकज चौधरी, चंद्र भूषण सिंह, आलोक वर्मा ,प्रभात पाल को सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे