पलिया में प्रान्तीय अधिकारी का हुआ प्रवास | CRIME JUNCTION पलिया में प्रान्तीय अधिकारी का हुआ प्रवास
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पलिया में प्रान्तीय अधिकारी का हुआ प्रवास

Top Post Ad



 





                              वीडियो



प्रातःकाल वन्दना सभा में विद्याभारती अवध प्रान्त के आन्तरिक अंकेक्षक विशाल उपस्थित रहें।

आनंद गुप्ता 

पलिया कलां खीरी :नगर के सुभाष नगर में तेज महेंद्रा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आगंतुक अतिथि अवध प्रान्त के अंकेक्षक विशाल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पार्चन किया। 


विद्यालय की बहिनों के द्वारा अतिथि को तिलक एवं बैच लगाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य सुनीत कुमार मिश्र ने अतिथि को अंगवस्त्र  भेंटकर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में भैया/बहिनों के विद्यार्थी जीवन को और अधिक अच्छा बनाने के लिए तीन बातों को अपने जीवन में  अपनाने के लिए विशेष बल दिया। 


 कक्षा में एकाग्र होकर रीढ़ सीधी करके बैठना, अधिक वार्ता न करके सुनने पर ध्यान देना, ठीक प्रकार से सावधानी पूर्वक सामान्य गति से चलना। इन तीन बातों को ध्यान में रखकर चलने से जीवन में आगे के सभी कार्य ठीक प्रकार सम्पादित होंगे।  


भैया बहिनों से वार्तालाप करते हुए श्रेष्ठ बनने को दिशा में कुछ सामान्य करणीय कार्य बताए जो उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरणाप्रद सिद्ध होंगे। 


अवकाश के पश्चात सभी आचार्यों के साथ विद्यालय के यशस्वी प्रबन्धक राम बचन तिवारी, प्रान्तीय अंकेक्षक विशाल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य बीरेन्द्र कुमार वर्मा उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा अतिथि का परिचय कराया गया। आचार्यों को विद्या भारती कार्यकर्ता इस नाते उनके गौरव का स्मरण कराया साथ ही उसी अनुरूप कार्य एवं व्यवहार की झलक दिखे। 


ऐसी साधना का विकास हो ऐसी अपेक्षा की।  विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों, सम्बन्धित पञ्जियों का उपयोग, रखरखाव, भैया बहनों में सामान्य बिन्दुओं स्वभाव कार्य के प्रति निष्ठा, लगन, व्यवहार आदि में परिवर्तन के लिए सामान्य क्रिया कलापों पर चर्चा की गई।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com

[Header Advertisement Placeholder]

[In-Post Advertisement Placeholder]

[Sidebar Advertisement Placeholder]

यह खबर साझा करें:

📘 फेसबुक | 🐦 ट्विटर | 📱 व्हाट्सऐप
✍️ | 🗓️