Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शारदा नदी के तटबंध पर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी



पलिया भीरा रोड पर स्थित शारदा नदी तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आस्था की डुबकी लगाने को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

आनंद गुप्ता 

पलियाकलां-खीरी।कार्तिक पूर्णिमा पर इलाके के हजारों लोगों ने शारदा नदी में डुबकी लगाई और सत्य नारायण भगवान की कथा सुनी। महिलाओं ने घरों पर तुलसी का पूजन अर्चन किया।


शारदा नदी किनारे लगे मेले में बच्चों ने मौज मस्ती की। लोगों ने नाव से सवारी का आनंद लिया। पुल पर जाम न लगे इसको लेकर पुलिस बल भी तैनात रहा।

तटबंध पर पहुंचने वाले श्रद्धालु ज्यादा गहरे पानी में न जाएं इसके लिए रस्सी लगाईं गईं थी जिसके अंदर ही रहकर श्रद्धालुओं ने शारदा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। 


लोगों ने पूजा अर्चना करने के साथ ही नाव पर बैठकर नदी घूमकर आनंद उठाया। शारदा नदी किनारे लगे मेले में झूले समेत खान पान के स्टाल लगाए गए थे। 


वहीं श्रीकुल परिवार सेवा आश्रम की तरफ से भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। 


सुरक्षा को देखते हुए एसडीएम कार्तिकेय सिंह, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, कोतवाल पीके मिश्रा पुलिस बल के साथ तैनात रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे