Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अशफाक के मजबूत इरादों की वजह से जमीन से निकला पानी,अब गांव बनेंगे पानीदार



वेदव्यास त्रिपाठी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां देश-दुनिया की सबसे निकट और विकट समस्या जल की उपलब्धता को भांपते हुए भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर योजना को सफलता के पंख लगाने में ब्लॉक प्रमुख मान्धाता के प्रतिनिधि अशफाक अहमद जुट गए हैं।


ब्लॉक के जुड़ापुर के नया पुरवा में तालाब की जमीन पर वर्षों से लोग कब्जा कर न सिर्फ तालाब का नक्शा बिगाड़ दिया था बल्कि तालाब को पाटकर खेती करने लगे थे।


लाख शिकायत और प्रयासों के बावजूद जिला प्रशासन के कान में जूं नहीं रेंगी और लोग बदस्तूर जल संकट का सामना करते आ रहे थे।पर्यावरण सेना के पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण की मुहिम से प्रेरित होकर अशफाक अहमद में ब्लॉक को पानीदार बनाने की सोंची तो भारत सरकार की जल संरक्षण हेतु अमृत सरोवर योजना का साथ मिल गया।


बस, फिर क्या था अशफाक ने जनता की मांग पर जुड़ापुर में कब्जे की जमीन को खाली कराने के लिए तहसील प्रशासन को लिखा और सामाजिक सहयोग अभियान भी चालू कर दिया।


बड़े ही विनम्र और सद्भावनापूर्ण तरीके से सामाजिक पहल करते हुए सभी को जल संचयन एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित कर सभी के साथ पीढ़ियों के लिए पानी की उपलब्धता का महत्व बताकर लोगों को संतुष्ट कर तालाब को कब्जा मुक्त करा लिया और समतल जमीन को तालाब में बदल दिया।


अब सपाट जमीन के स्थान पर फिर पुराना तालाब अपने अस्तित्व में आ गया।अब इसे सरकार की मंशा के अनुरूप अमृत सरोवर के रूप विकसित किया जा रहा है।


अशफाक के इस प्रयास की जहां एक ओर क्षेत्र की जनता एवं प्रबुद्ध वर्ग सराहना कर रहा है वहीं दूसरी ओर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने जिला प्रशासन से अशफाक अहमद को सम्मानित करने की मांग उठाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे