Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

साकीपुर के अरुण को मिली डॉक्टर आफ फिलासफी की उपाधि



याकूब अहमद/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज(गोंडा)।क्षेत्र के साकीपुर गांव के रहने वाले अरुण सिंह को डॉक्टर आफ फिलासफी (पीएचडी) की उपाधि शिक्षाशास्त्र विषय में झारखंड के सांईं नाथ विश्वविद्यालय  रांची से प्रदान की गई ! 


अरुण सिंह कस्बे के मोहल्ला पड़ाव  कोल्ड स्टोर पर रहते हैं ! अपनी इस उपलब्धि से समाज एवं अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है ! श्री सिंह वर्तमान समय में राजीव गांधी शिक्षा स्नातकोत्तर महाविद्यालय पैसिया लक्ष्मीपुर महाराजगंज में शिक्षा संकाय के बी.एड विभाग में  प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं जो कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु से संबद्ध है ! 


अरुण ने "प्राचीन भारतीय शिक्षा एक विश्लेषणात्मक अध्ययन " विषय पर अपना रिसर्च डॉ बृजेश चंद्र त्रिपाठी असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा संकाय रामा पीजी कॉलेज चिनहट  लखनऊ  जो कि संबद्ध लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ  के अधीन पूरा किया ! 


 अरुण सिंह इस शोध में प्राचीन शिक्षा का उद्देश्य  , प्राचीन काल में गुरु शिष्य परंपरा कैसी थी, आश्रमों में वृक्षों के नीचे कैसे शिक्षा दी जाती थी , भारतीय परंपरा में सरस्वती को विद्या की देवी  क्यों कहा जाता है ,  भारतीय जीवन प्रणाली में आचार्य  का स्थान , वैदिक काल की शिक्षा एवं वर्तमान शिक्षा का विश्लेषणात्मक शोध कर अपना रिसर्च पूरा किया ! 


अरुण को बचपन से ही शिक्षा में बड़ी रूचि थी ! कस्बे के डीएवी इंटर कॉलेज नवाबगंज से 2001 में हाईस्कूल एवं 2003 में इंटरमीडिएट की परीक्षा  पास किया ! ग्रेजुएशन की परीक्षा नंदिनी नगर महाविद्यालय से 2006 में पास किया ,इसके बाद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से बी एड की परीक्षा सन् 2007 में उत्तीण किया! 


डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से सन् 2008  में एम. एड की परीक्षा उत्तीर्ण किया!सन् 2010 में राजनीतिक विज्ञान से परास्नातक ,  2012 में शिक्षाशास्त्र से परास्नातक, 2014 में समाजशास्त्र  से परास्नातक की परीक्षा क्रमश: उत्तीण किया !


इनके इस उपलब्धि  पर  उनके परिजन पिता सेवानिवृत्त कानूनगाे राजपालक सिंह, बड़े भाई अध्यापक अनिल सिंह , सुनील सिंह अधिवक्ता के साथ कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह, राम वल्लभा कुंज अयोध्या के महंत राजकुमार दास अधिकारी ,ग्राम प्रधान जय सिंह, कटरा कुटी के महंत स्वामी चिन्मयानंद ,साकेत महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष मुकेश सिंह, पूर्व मंत्री व मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री , निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह  ,भावना सेवा संस्थान लखनऊ के संस्थापक मनोज द्विवेदी, कथावाचक अमरेश्वरानंद महाराज, भुवनेश्वर शास्त्री ,डीएवी इंटर कॉलेज के प्राचार्य  इंद्रपाल सिंह , रींवा इंटर कॉलेज के प्राचार्य  पुनीत श्रीवास्तव , अध्यापक गौरव श्रीवास्तव, बृज बिहारी मिश्रा, मनमोहन सिंह, एस्सेल गुरुकुल विद्या पीठ अयोध्या के संस्थापक विपनेश पांडे ,  सहित विनोद कुमार गुप्ता ,अरविंद ,गाेपाल सिंह चाैसेला ,गगन गुप्ता ,सचिन गुप्ता, आदि ने घर जाकर उज्जवल भविष्य शुभकामनाएं एवं बधाई दी है ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे