गोंडा: मंगलवार को मनकापुर के बाल सामाजिक कार्यकर्ता संघ मनकापुर द्वारा गरीबों, विकलांगों, कुष्ठ, रोगियों, समाचार पत्र के हांकरो, नेत्रहीनो...
गोंडा: मंगलवार को मनकापुर के बाल सामाजिक कार्यकर्ता संघ मनकापुर द्वारा गरीबों, विकलांगों, कुष्ठ, रोगियों, समाचार पत्र के हांकरो, नेत्रहीनों तथा गरीब लोगों में कंबल वितरित किए गए।
इस अवसर पर बाल सामाजिक कार्यकर्ता पूजा मन मोहिनी ने कहा तीर्थाटन करने से जितना हमें पुण्य मिलता है, उससे कहीं ज्यादा गरीबों की सेवा करने से उनके आशीर्वाद से मिलता है।
बाल सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अपने द्वारा बचत किए गए पैसे एवं जन सहयोग से कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसके पहले भी इसी माह दो बार बाल कार्यकर्ताओं द्वारा कंबल वितरण किया जा चुका है। कंबल वितरण के दौरान सभी लोगों को माल्यार्पण कर पूरे सम्मान के साथ पुष्प पत्र भेंट करते हुए कंबल वितरण किया गया।
गिलुवा, बंदरहा, अशरफपुर, लमती, भरहूं, गांधीनगर, शास्त्री नगर आदि स्थानों के सीतापति, सोना, चंदन, हीरालाल, गोपी, झिनका, विमला, खैराती, श्यामलाल, चंद्रकांति, माता प्रसाद, सुशीला, भगवती आदि लोगों में कंबल वितरण किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत मनकापुर के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूजा मनमोहिनी, शिवा प्रियदर्शनी, दिव्या दिव्यदर्शनी, अमरदीप, राजदीप, ज्ञानेश, राजन, उर्मिला तथा अन्य लोगों की मदद से कार्यक्रम सफल हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ चरन सिंह, प्रदीप गुप्ता, आदेश सिंह प्रधान, राकेश भरहूं, प्रभाकर मिश्रा, अमित बैटरी ने सहयोग प्रदान किया।
COMMENTS