Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज:बसंत कालीन गन्ना बुवाई के लिए बैठक कर बताया उन्नतशील प्रजाति एवं बुवाई विधि



पं श्याम त्रिपाठी 

गोण्डा:बजाज चीनी मिल के जोनल कार्यालय नवाबगंज में गन्ना विकास की मीटिंग किया ।


जिसमें सभी स्टाफ को बसंत कालीन गन्ना बुवाई में सभी कृषकों को ट्राइकोडरमा का प्रयोग तथा बीज शोधन हेक्सास्टॉप से उपचारित  कर गन्ना बुवाई करने के लिए बताया गया।


 साथ ही साथ कृषको को बसंत कालीन गन्ना बुवाई हेतु उन्नतशील गन्ना प्रजाति Co 0 118 Co 15023 Colk 14201 Cos 13235 की बुवाई के लिए ट्रेच विधि से करने के लिए सभी कृषकों उपरोक्त गन्ना प्रजाति के बीच को रोककर सुरक्षित करा ले जिससे गन्ने की बुवाई में गन्ने का बीज की कमी न हो पाए साथ ही साथ जीरो 238 की बुवाई के स्थान पर उपरोक्त गंगा प्रसाद की ही बुवाई करने के लिए प्रेरित करें ।


इस मौके पर सहायक गन्ना प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह उमापति तिवारी प्रदीप कुमार पांडेय वरिष्ठ गन्ना अधिकारी फील्ड स्टाफ राम रतन सिंह वसीम अहमद अभिषेक सिंह अखिलेश सिंह अंकित सिंह संतोष सिंह अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे