Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर निबंध प्रतियोगिता का किया आयोजन



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा) बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व खंड शिक्षा अधिकारी की देखरेख में आयोजित किया गया। जिसमें 4 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। 


प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान की बाजी छात्राओं ने मारी और नेहा शुक्ला को प्रथम घोषित किया गया। बुधवार को तहसील सभागार में मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।


 जिसमें कंपोजिट विद्यालय करनैलगंज, पी एस मेमोरियल इंटर कॉलेज, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, कन्हैया लाल इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता उप जिलाधिकारी हीरालाल, तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडे व नायब तहसीलदार अनीश सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ। परीक्षा पुस्तिका का मूल्यांकन शिक्षक आसिफ इकबाल, प्रतिभा सिंह व सोनिया गुप्ता ने किया। 


मूल्यांकन के बाद उप जिलाधिकारी हीरालाल ने परिणाम घोषित किया। जिसमें नेहा शुक्ला प्रथम व कौशकी सिंह को द्वितीय स्थान मिला। दोनों छात्राएं पीएस इंटर कॉलेज की है। प्रिया रावत को तीसरा स्थान मिला जो चित्रगुप्त इंटर कॉलेज की छात्रा है। 


इसी प्रकार जूनियर स्तर के छात्राओं में सानिया कक्षा 8 कम्पोजिट विद्यालय को प्रथम स्थान मिला। जहां संयुक्त रूप से सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया और प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड व मेडल पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर निर्वाचन रजिस्ट्रार कानूनगो गौरी शंकर, अमित श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार मौर्या, पंकज सिंह सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे