Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज के रामलीला मैदान में चल रहे श्रीराम कथा महोत्सव में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज के रामलीला मैदान में चल रहे दस दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। 


कथा प्रवक्ता अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित रमेश जी शुक्ल महाराज ने हिंदू संस्कृति एवं संस्कार को बचाने पर बल देते हुए कहा कि हिन्दू संस्कृति व सन्तति को कायम रखना है तो मांशाहार, मदिरा व व्यभिचार को त्यागना होगा। 


यदि हिन्दू हो तो अपने संस्कारों, सत्कारों को जीवित रखो। भव्य श्रीराम कथा महोत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी है। कथावाचक ने कहा कि हर हिन्दू के घर में भोजन ऐसा हो जिससे ठाकुर जी का भोग लग सके। 


जब मांशाहार बनेगे तो कैसे श्रीराम आएंगे। घर घर में रावण होना शराब, मांस व व्यभिचार का होना है। भगवान राम कहीं आसमान में नही रहते, प्रभु राम मेरे जीवन, रोम रोम, कणकण में हैं। 


बस उन्हें श्रद्धा व भक्ति से पाया जा सकता है। श्रीराम को मंदिर में नही मन के मन्दिर में बैठाने की आवश्यकता है। यदि हिन्दू हो तो अपने संस्कारों, सत्कारों को जीवित रखो। उन्होंने कहा कि घर घर में मन्दिर मत बनाओ, बल्कि मन्दिर में जाना सीखो। 


प्रतिदिन समय निकाल कर मंदिर में अवश्य जायँ, आरती में शामिल हों, यही भगवान को पाने का स्थान है। कथा के दौरान कथा के दौरान क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह, पूर्व चेयरमैन रामजीलाल मोदनवाल, अमित सिंघानिया, मोहित पांडेय, अवधेश गोस्वामी, अशोक सिंह, सरदार जोगिंदर सिंह जानी, चंद्रशेखर गोस्वामी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु एवं संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे