Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

राम से इतना लगाव: नेपाल में शिलाओं के स्पर्श को उमड़ रहा जनसैलाब, जनकपुर में भव्य तरीके से हो रहा अनुष्ठान



उमेश तिवारी

जनकपुर नेपाल:अयोध्या के निर्माणाधीन राम मंदिर में प्रभु श्री राम की मूर्ति के लिए पड़ोसी देश नेपाल से निकली शालिग्राम शिलाएं शनिवार देर रात मिथिला नगरी जनकपुरधाम पहुंच गईं।


जनकपुर के जानकी मंदिर प्रांगण में पहुंचने पर देवशिलाओं का मुख्य महंत राम तपेश्वर दास ने स्वागत किया। इस मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।


जनकपुर के जानकी मंदिर परिसर में शनिवार रात 11 बजे देवशिलाओं का आगमन होते ही नेपाल के नागरिकों की भारी भीड़ जुट गई। जनकपुर प्रवेश करने पर आम जनता ने शिलाओं की शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया।  



नेपाल सरकार के मंत्रियों और के सांसदों ने पंडितों की मौजूदगी में देवशिलाओं को पूजा और वस्त्रदान किया। यही नहीं, शिलाओं के आगमन पर कहीं शांतिपाठ तो कहीं वैदिक मंत्रोच्चार भी किया गया।  



इससे पहले नेपाल स्थित मुक्तिनाथधाम से पोखरा होते हुए जनकपुरधाम तक के रास्ते में पड़ने वाले हर शहर, हर गांव और कस्बे में शिला शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।


चौक-चौराहों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। दर्शन के लिए हर उम्र और हर क्षेत्र के लोग आते रहे और देवशिला की पूजा करते रहे।



अयोध्या जाती शिला को पूजते नेपाल के लोग

देवशिलाओं का दर्शन करने आए श्रद्धालु कहीं भजन कीर्तन करते नजर आए, तो कहीं नाचना गाना चल रहा था। कहीं अगरबत्ती और धूप दीप दिखाई दे रही थी, तो कहीं लोग फल-फूल और वस्त्र दान करते नजर आए। 



संत-महंतों यह कहते नजर आए कि त्रेता युग से मिथिला और अयोध्या का बड़ा मधुर संबंध रहा है और एक बार फिर अयोध्या में बनने वाली रामलला की मूर्ति के लिए उसी मिथिला की तरफ से देवशिला का सौंपा जाना युगों-युगों से चली आ रही परंपरा की निरंतरता है।


'शिला दर्शन मेरे लिए सौभाग्य'

जानकी मंदिर में देवशिला का दर्शन करने आई 97 वर्ष की एक बुजुर्ग महिला का कहना था कि भगवान के दर्शन का सौभाग्य मिल गया। अयोध्या कभी जा पाऊंगी या नहीं, लेकिन आज अयोध्या जा रही शिला का दर्शन यहीं पर करना मेरे लिए सौ जन्मों के पुण्य के समान है। 


'नेपाल और भारत के संबंध होंगे मजबूत'

वहीं, इसको लेकर पाषाण अध्ययन और उत्खनन विशेषज्ञ कुलराज चालिसे का कहना था कि भारत सरकार की तरफ से नेपाल से देवशिला अयोध्या में राम मूर्ति निर्माण के लिए ले जाने का निर्णय लिया गया है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है। इससे नेपाल और भारत के सांस्कृतिक संबंधों को और अधिक मजबूती मिलेगी। 


काली गंडकी नदी के शालिग्राम पत्थर से बनेगी रामलला की मूर्ति


रामलला की मूर्ति उनकी ससुराल मिथिला यानी नेपाल की गंडकी नदी के शालिग्राम पत्थर से तैयार की जाएगी।नेपाल के पोखरा में गंडकी नदी से शालिग्राम पत्थर की दो शिलाओं को क्रेन की मदद से बड़े ट्रक में लोड किया गया। 


इन दोनों शिलाखंडों का कुल वजन 127 क्विंटल है। इन पत्थरों को सबसे पहले पोखरा से नेपाल के जनकपुर लाया गया। जहां मुख्य मंदिर में उसकी पूजा अर्चना की जा रही है। शुक्रवार को जनकपुर के मुख्य मंदिर में पहुंचे इन शिलाखंडों का दो दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ हुआ।


 विशेष अनुष्ठान के बाद यह शिलाएं बिहार के मधुबनी बार्डर से भारत में प्रवेश करेंगी और अलग-अलग स्थानों पर रुकते हुए 31 जनवरी की दोपहर बाद गोरखपुर के गोरक्षपीठ पहुंचेगीं। वहां से 2 फरवरी को अयोध्या लाई जाएंगीं। 


जनकपुर धाम मंदिर परिसर में पहुंची शिलाएं

जनकपुर (नेपाल) में विशेष अनुष्ठान और पूजन के बाद 30 जनवरी यानी सोमवार की सुबह लगभग 8:30 बजे शालिग्राम शिलाएं भारतीय सीमा यानी बिहार के मधुबनी जिले में प्रवेश करेंगी। 


बिहार के मधुबनी से साहरघाट प्रखंड तक पहुंचेंगी. वहां से कंपोल स्टेशन होते हुए दरभंगा के माधवी से मुजफ्फरपुर आएंगी। मुजफ्फरपुर से त्रिपुरा कोठी गोपालगंज होते हुए सासामुसा बार्डर से यूपी में प्रवेश करेंगी। 

 

गोरक्षपीठ में होगी शालिग्राम खंडों की पूजा

यूपी में प्रवेश के बाद यह शिलाखंड गोरखपुर के गोरक्षपीठ लाई जाएंगी। 31 जनवरी को लगभग बजे यह शिलाएं गोरक्ष पीठ पहुंचेंगी। जहां इन शालिग्राम शिलाओं की पूरे विधि वधान से पूजा अर्चना भी होगी। 


सूत्रों की मानें तो इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां मौजूद रह सकते हैं। 31 जनवरी को शिला लेकर आ रहा पूरा काफिला गोरक्ष पीठ मंदिर में ही विश्राम करेगा। गोरखपुर से चलकर 2 फरवरी को यह शिलाएं अयोध्या पहुंचेंगी। अयोध्या में भी संत-महंत इसका विधिवत पूजन अर्चन करेंगे। 


नेपाल से अयोध्या पहुंचने के बीच शिला लेकर आ रहा यह पूरा काफिला प्रतिदिन लगभग 125 किलोमीटर का सफर तय करेगा। बता दें कि शिलाओं के साथ बड़ी संख्या में नेपाल और भारत के साधू-संतों के संग  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और हिंदूवादी संगठनों के कई बड़े पदाधिकारी भी मौजूद हैं। 


अयोध्या तक जा रही देवशिला के दर्शन में उमड़ा जनसैलाब.


नेपाल की जनता की श्रद्धा देख संत-महंत अभिभूत

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने पत्रकारों को बताया, जब शालिग्राम की शिलाएं लेकर पोखरा से निकले तो रास्ते में सड़कों के दोनों तरफ नेपाल के लोग खड़े दिखे। 


जो इस तरह शिलाओं का पूजन अर्चन कर रहे थे जैसे कि त्रेता युग आ गया हो। मिथिला में तो रामलला के प्रति इतनी श्रद्धा और स्नेह  दिखाई दिया, जिसको देखने के बाद मैं बस अभिभूत हो गया और उसको बोलने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है।


नेपाल के मुक्तिनाथधाम से चली देवशिला जनकपुरधाम के जानकी मंदिर पहुंची


खास बात यह है कि इन शिलाखंडों को लेकर आ रहे लोगों में जनकपुर मंदिर के मुख्य महंत और वहां के साधू संत तो हैं ही, रास्ते में बिहार के प्रमुख मठ मंदिरों के साधू-संत भी इसमें शामिल होते जाएंगे और यूपी में प्रवेश के पहले नेपाल के स्थानीय लोग बार्डर तक छोड़ने जाएंगे।


वहीं, यूपी में प्रवेश के साथ ही बिहार के अलग-अलग मंदिरों के साधू संत और स्थानीय लोग पुष्पवर्षा और पूजन-अर्चन करते रहेंगे। यह सिलसिला अयोध्या तक जारी रहेगा।


क्या है शालिग्राम पत्थरों की मान्यता? 

बताते चलें कि शालिग्राम पत्थरों को शास्त्रों में विष्णु स्वरूप माना जाता है। वैष्णव शालिग्राम भगवान की पूजा करते हैं, इसलिए यह पूरा पत्थर शालिग्राम है। नेपाल की गंडकी नदी में ही अधिकतर इस शिला को पाया जाता है। 


हिमालय के रास्ते में पानी चट्टान से टकराकर इस पत्थर को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ देता है और नेपाल के लोग इन पत्थरों को खोज कर निकालते हैं और उसकी पूजा करते हैं। रामलला की मूर्ति तैयार करने के लिए लाए जा रहे दोनों पत्थरों का कुल वजन 127 क्विंटल है।  


इतने बड़े पत्थरों को तलाशने के लिए लंबा समय लगता है, इसलिए महीनों की खोज के बाद शालिग्राम पत्थर के इतने बड़े टुकड़े मिल पाए हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे