Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज में सरकारी जमीन पर अवैध रुप से कब्जा करने की डीएम व एसडीएम से शिकायत



बनारसी मौर्या / संजय श्रीवास्तव

नवाबगंज (गोंडा)।नगर चौकी क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध रुप से कब्जा करने की शिकायत पड़ाव मुहल्ले निवासी युवक ने जिलाधिकारी गोंडा व उपजिलाधिकारी तरबगंज से कर अवैध निर्माण रुकवाने की मांग की हैं।


 सरकार के द्वारा सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा ना हो इसके लिए तमाम जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है वहीं पोर्टल पर भी शिकायत करने के लिए भी जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है पर वर्तमान समय में नगर के पड़ाव मुहल्ले स्थित सोतीपुल जो कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ता है।


 इस मार्ग पर प्रमुख जनप्रतिनिधियों व सरकार के आला अधिकारियों का गोंडा से अयोध्या आवागमन होता रहता है पर इस अवैध निर्माण पर किसी की नजर नहीं पड़ी कस्बे के पड़ाव मुहल्ले निवासी युवक याकूब अहमद ने 13जनवारी23 को  जिलाधिकारी गोंडा डा उज्जवल कुमार से मिलने गोंडा गये मुलाकात ना होने पर शिकायत पेटिका में अपना तहरीर भेज दिया शिकायत पत्र को संज्ञान में लेकर 16 जनवरी को उपजिलाधिकारी तरबगंज शत्रुहन पाठक को निर्देशित किया गया कि घटना को देखकर आवश्यक कार्रवाई करें पर उपजिलाधिकारी तरबगंज ना तो मौके पर आये और ना ही कोई भी जिम्मेदार आया और तिरपाल लगाकर अवैधरूप से लगातार निर्माण कार्य किया जा रहा है।


 सोतीपुल राष्ट्रीय राजमार्ग का अहम हिस्सा इस पुल का निर्माण भी पुनः किया जा रहा है इसी पुल के ठीक बगल दबंग और प्रभावशाली व्यक्ति अरविंद लगातार जमीन पर कब्जा कर रहा है। 


जिलाधिकारी गोंडा के आदेश को नहीं मान रहे उपजिलाधिकारी तरबगंज इस घटना बाबत बात करने का प्रयास किया गया पर ठोस जवाब नहीं दिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे