Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

किसानों का भूलेख अंकन तथा ई-के.वाई.सी का कार्य 31 जनवरी तक पूर्ण करें: सीडीओ



सुनील उपाध्याय 

बस्ती। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत 10099 किसानों का भूलेख अंकन तथा 7702 का ई-के.वाई.सी अवशेष है। प्रभारी जिलाधिकारी व सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने सभी तहसीलदार तथा बीडीओ को 31 जनवरी तक यह कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया है। 


उन्होने कहा है कि 61080 किसानों का आधार कार्ड फीड कराना है तथा 25929 का पी.एफ.एम.एस. डाटा रिजेक्ट हुआ है, इसे भी सही कराना है।


उन्होने निर्देश दिया है कि प्रत्येक ब्लाक से डेली प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की जाय। उन्होने निर्देश दिया है कि डीपीआरओ सभी गॉव में खुली बैठक कराये। ऐसे किसान अपना आधार कार्ड एवं खतौनी राजकीय कृषि बीज भण्डार पर जमा करा दें। 


जिन किसानों का पहले निधि का पैसा खाते में आया है और अब नही आ रहा है, उन्हें निर्धारित प्रारूप पर घोषणा पत्र भी देना होगा।


उन्होने बताया कि 17, 23 एवं 30 जनवरी को जनसेवा केन्द्र ब्लाक के राष्ट्रीय बीज गोदाम पर पूर्ण सिस्टम के साथ बैठेंगे तथा किसानों का डाटा सही करेंगे। शासनादेश के अनुसार नये किसानों की डाटा फीडिंग उसी गॉव में होगी, जहॉ उसका खेत होंगा। उन्होने बताया कि 01 जनवरी 2019 के बाद खेत खरीदने वाले किसानों का योजना का लाभ नही मिलेंगा।


उप निदेशक कृषि अनिल कुमार ने बताया कि भूलेख अंकन एवं ई-केवाईसी ना होने पर पी.एम. निधि की 13वी किश्त नही आयेंगी। लेखपाल, कम्प्यूटर आपरेटर का मानदेय तथा स्टेशनरी के लिए बजट प्राप्त हो गया है।


 सभी तहसीलदार बैंक का शासकीय खाता नम्बर उपलब्ध कराये। बैठक में कृषि अधिकारी मनीष सिंह, डीसी एनआरएलएम रामदुलार, लीड बैंक मैनेजर आर.एन. मौर्या, तहसीलदार मोनिका वर्मा, सत्येन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार के.के. मिश्रा, सभी बीडीओ तथा बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे