Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पाण्डे 17 से 20 फरवरी तक करेंगे नेपाल का दौरा



अपने स्थापना दिवस की 260 वीं वर्षगांठ मनाने जा रही है नेपाली सेना,होगा खास समारोह :ब्रिगेडियर जनरल कृष्ण प्रसाद भंडारी प्रवक्ता नेपाली सेना

उमेश तिवारी

काठमांडू / नेपाल:भारत के थल सेना अध्यक्ष जनरल मनोज पाण्डे 17 से 20 फरवरी तक नेपाल का दौरा करने वाले हैं। नेपाली सेना प्रमुख जनरल प्रभुराम शर्मा के विशेष निमंत्रण पर जनरल पाण्डे का नेपाल दौरा तय हुआ है। जनरल पाण्डे का यह दूसरा नेपाल दौरा होगा।


18 फरवरी यानी महाशिवरात्रि के दिन नेपाली सेना के स्थापना दिवस पर आयोजित विशेष समारोह में सहभागी होने के लिए जनरल पाण्डे के काठमांडू आने की जानकारी नेपाली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल कृष्ण प्रसाद भण्डारी ने दी है। उन्होंने बताया कि समारोह में भारतीय सेना के बैण्ड की विशेष प्रस्तुति भी रखी गई है।


सैन्य प्रवक्ता भण्डारी ने कहा कि जनरल पाण्डे भारतीय सेना के विशेष विमान से 17 फरवरी की शाम काठमांडू पहुंचेंगे और 18 फरवरी को नेपाली सेना के स्थापना दिवस पर होने वाले समारोह में शिरकत करेंगे। नेपाली सेना की परमाधिपति नेपाल की राष्ट्रपति विद्या भण्डारी की मौजूदगी में समारोह का आयोजन किया जाएगा।


इस बार नेपाली सेना का स्थापना दिवस बहुत ही खास है। नेपाली सेना अपने स्थापना के 260वीं सालगिरह मना रही है। इसलिए इस बार का समारोह बहुत ही भव्य होने वाला है।


नेपाली सेना के प्रवक्ता ने बताया कि सेना के 260 वें स्थापना दिवस के विशेष समारोह में सहभागी होने के लिए नेपाली सेना के प्रधान सेनापति के तरफ से भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पाण्डे सहित सभी पूर्व सेनाध्यक्षों को भी निमंत्रण भेजा है।


ब्रिगेडियर जनरल भण्डारी ने कहा कि चूंकि भारतीय थल सेनाध्यक्ष नेपाली सेना के मानार्थ महारथी (प्रधान सेनापति) होते हैं इस नाते इस समय तक के सभी पूर्व थल सेनाध्यक्षों को विशेष रूप से निमंत्रण भेजा गया है।


नेपाली सेना  द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक महाशिवरात्रि के अवसर होने वाले विशेष समारोह के लिए भारतीय थलसेना के पूर्व जनरल विश्वनाथ शर्मा, जनरल शंकर राय चौधरी, जनरल वेद प्रकाश मलिक, जनरल सुन्दर राजन पद्मनाभन, जनरल निर्मल चन्दर बिज, जनरल जोगिन्द्र जसवन्त सिंह, जनरल दीपक कपूर, जनरल विजय कुमार सिंह, जनरल विक्रम सिंह, जनरल दलवीर सिंह और जनरल मनोज मुकुन्द नरवणे हैं।


सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि अगले दो तीन दिनों में इनमें से कितने सहभागी हो सकते हैं उसकी जानकारी मिल जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे