महराजगंज:कमीशन की मांग को लेकर कोटेदारों ने की बैठक, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन



उमेश तिवारी

महराजगंजः अपनी समस्याओं को लेकर मंगलवार को कोटेदारों ने जिला मुख्यालय पर बैठक की। इस दौरान कोटेदारों ने 30 हजार रूपये प्रति माह वेतन मिले अथवा प्रति कुंतल 300 रूपये कमीशन। इस मांगों को लेकर कोटेदारों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।


कोटेदारों ने कहा कि राशन दुकानों पर पहुंचने के बाद वितरण की तिथि घोषित किए जाने, एमडीएम का चीनी का उठान सिंगल सटेज से ही पहुंचाने व एमडीएम का भाड़ा व लाभांश दिए जाने की मांग की। कोटेदारों ने कहा कि ईपास मशीन से वितरण के बाद स्टाक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर का सत्यापन न किए जाने, शिकायतकर्ता की घटतौली किए जाने की केवल शिकायत के आधार पर दुकान को निलंबित न किए जाने और इसकी पूरी जांच के बाद ही कार्रवाई किए जाने की मांग की।


कोटेदारों ने कहा कि मांग पूरी न होने पर कोटेदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस पर शासन प्रशासन को गंभीरता से विचार करना चाहिए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पौहारी शरण, संतराम, रमेश चंद, रामप्रीत शर्मा, विनोद कुमार, उदित नारायण सहित तमाम कोटेदार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने