Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:अल्पसंख्यक कार्य मंत्री से मिला मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के अध्यक्ष समीउल्लाह खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री धर्मपाल से उनके आवास पर लखनऊ में मुलाकात की और मदरसा शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग किया कि 21 हजार 500 मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जाए। मंत्री को बताया कि केंद्र सरकार के अंतर्गत मदरसा शिक्षकों का विगत पांच वर्षों से मानदेय बकाया है, जबकि इस योजना का नवीनीकरण न कर बजट को 180 करोड़ से घटाकर 10 करोड़ कर दिया गया है। इससे मदरसा शिक्षकों में भारी निराशा उत्पन्न हो रही है। आधुनिकीकरण शिक्षक लंबे समय से मदरसों में पढ़ा रहे हैं जिनका भविष्य पूरी तरह अंधकार में नजर आ रहा है। उन्होंने कहा मदरसों के शिक्षकों को 2 हजार और 3 हजार प्रांतीय सरकार द्वारा मासिक मानदेय दिया जा रहा है। जिससे परिवार का जीवनयापन हो रहा है। गोंडा के जिलाध्यक्ष मोहसिन खान ने क हा कि मदरसा आधुनिकीकरण के सभी शिक्षक पूरी तरह से राज्य सरकार के अधीन हों। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बात सुनी और आश्वासन दिया कि किसी को बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान उबैश जिलाध्यक्ष बलरामपुर, नफीस अहमद जिलाध्यक्ष हरदोई, रफत जहां  खान लखनऊ, सोहेल अंसारी बाराबंकी, नदीम, कमाल अहमद, अजहर उमर, मुहम्मद जिलानी, मकबूल हसन मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे