तुलसीपुर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समित को लेकर संगोष्ठी का आयोजन | CRIME JUNCTION तुलसीपुर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समित को लेकर संगोष्ठी का आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

तुलसीपुर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समित को लेकर संगोष्ठी का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी 

 जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय स्थित आदि शक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति 2023 के उपलक्ष में देवीपाटन शक्तिपीठ के पीठाधीश्वर, महंत मिथलेश नाथ योगी के संरक्षण, तथा प्रधानाचार्य डीपी सिंह की अध्यक्षता में संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष, डॉ राजीव रंजन रहे । 8 फरवरी को आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल में आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ डीपी सिंह ने मुख्य अतिथि, डॉ राजीव रंजन का माल्यार्पण करके स्वागत एवं, अभिनंदन किया कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। कार्यक्रम के संयोजक एवं जीव विज्ञान के वरिष्ठ प्रवक्ता उमानाथ पाण्डेय ने, मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समित 2023 की पृष्ठभूमि, एवं इसकी उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को वर्तमान सामाजिक, आर्थिक परिप्रेक्ष्य में, उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहे समिति के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ राजीव रंजन ने विभिन्न आंकड़ों की सहायता से प्रदेश में आयोजित हो रहे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति की महत्ता को रेखांकित करते हुए युवाओं के प्रति प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने इस समिट में सम्मिलित होने वाले इन्वेस्टर्स  (विभूतियों) के नामों के साथ प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में हो रहे निवेश की मात्रा एवं उसकी सार्थकता पर बल देते हुए यह साबित किया कि किस तरह मुख्यमंत्री के प्रयासों से इस बार प्रदेश के सभी 75 जनपदों में एक साथ निवेश को आकर्षित किया गया है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के वर्तमान परिप्रेक्ष्य एवं भविष्य में इसके द्वारा होने वाले लाभों को गिनाते हुए डॉ राजीव रंजन ने प्रदेश के चौमुखी विकास में युवाओं के सम्मिलित होने का आह्वान किया तथा विद्यालय के बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का ब्यौरा पेश किया। कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मनोज यादव एवं आदर्श पांडे सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे