Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पलियाकलां में संघ का शाखा संगम सम्पन्न



व्यक्ति निर्माण की अद्भुत कार्यशाला है शाखा:भाटी

 आनंद गुप्ता

पलियाकलां(खीरी)जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज के टेहरा स्थित क्रीड़ा स्थल पर पलिया नगर व खण्ड का शाखा संगम भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।संघ स्थान पर 13 शाखाओं के173 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ स्वयंसेवको की प्रभातफेरी के साथ हुआ।जिसमें स्वयंसेवकों के भारतमाता की जय के उद्घोषों से नभमंडल गुंजायमान हो रहा था।समापन सत्र में उपस्थित स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सम्पर्क प्रमुख कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि व्यक्ति निर्माण का अद्भुत कार्य शाखा के माध्यम से होता है।राष्ट्र के प्रति समर्पण,त्याग व बलिदान का भाव उतपन्न करना ही संघ का कार्य है।सर्जनात्मक व सकारात्मक शक्ति के द्वारा सक्षम व सम्रद्ध भारत बनाने के लिये संघ संकल्पित है।हिन्दुत्व की संकल्पना से भारतमाता को परम वैभव पर स्थापित करना हम सभी स्वयंसेवकों का उत्तरदायित्व है।तत्वनिष्ठ व ध्येयनिष्ठ स्वयंसेवक  अपने भारत को विश्वगुरु बनाने के लिये निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं।शाखा के माध्यम से ही शारीरिक व मानसिक शक्ति का संवर्धन होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड संघचालक डॉ सन्तराम ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन नगर बौद्धिक प्रमुख आचार्य धनुषधारी द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर जिला सेवा प्रमुख वीरेंद्र,खण्ड कार्यवाह सजिन,खण्ड सह सेवा प्रमुख कौशल प्रजापति, श्याम आनन्द, आलोक मिश्रा, शाखा कार्यवाह आकाश गुप्ता, रुद्रप्रताप,प्रकाश,शिवम सिंह,प्रतीक सिंह सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।समस्त कार्यक्रम नगर व खण्ड प्रचारक सम्पूर्णनन्द के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे