Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जरूरतमंद को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं का योगदान महत्वपूर्ण:एसडीएम



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय तहसील सभागार में गुरूवार को बार एवं बेंच की हुई समन्वय बैठक में एसडीएम ने अधिवक्ताओं से अदालती कामकाज को सुचारू बनाये रखने को लेकर सहयोग मांगा। उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि वादकारियों को शीघ्र न्याय मिल सके, तभी बार एवं बेंच के पूर्णन्याय के लक्ष्य को हासिल किया जा सकेगा। नवागांतुक एसडीएम उदयभान सिंह ने वकीलों को भरोसा दिलाया कि जन समस्याओं के निस्तारण में शिकायतों को तहसील प्रशासन गंभीरता से लेते हुए पीड़ित की अपेक्षा पर खरा उतरेगा। एसडीएम ने तहसील में न्यायिक तथा प्रशासनिक कामकाज के वातावरण में तेजी लाए जाने के साथ यह भी कहा कि वकीलों के मान सम्मान तथा उनकी समस्याओं के हल कराए जाने को लेकर सदैव प्राथमिकता दी जाएगी। एसडीएम न्यायिक तनवीर अहमद ने भी बार एवं बेंच के मजबूत समन्वय को जन समस्याओं के निस्तारण का मजबूत आधार ठहराया। तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने तहसील में साफ सफाई तथा जन सुविधाओं को सुदृढ़ बनाये जाने पर जोर दिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने अफसरों को अधिवक्ताओं तथा वादकारियों से जुड़ी प्राथमिकताएं गिनाई। संचालन पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल व संयोजन वरिष्ठ उपाध्यक्ष शहजाद अंसारी तथा उपाध्यक्ष बीके तिवारी ने किया। पूर्व अध्यक्ष राममोहन सिंह, देवी प्रसाद मिश्र, शिवाकांत उपाध्याय, रामलगन यादव, अजय शुक्ल गुड्डू, विनोद मिश्र, ने अपने संबोधन में न्यायिक सुचिता को लेकर सुझाव सौंपे। इस मौके पर दिनेश मिश्र, कमाल अहमद, विपिन शुक्ल, प्रमोद सिंह, दीपेन्द्र तिवारी, सुशील शुक्ल, अनिल मिश्र, शिवाकांत शुक्ल, घनश्याम सरोज, राजेश सरोज, सुरेश मिश्र मदन, सुमित त्रिपाठी, देशराज यादव, पारसनाथ सरोज, उदयराज पाल, ललित गौड़, घनश्याम संवरिया, भाष्कर शुक्ल आदि अधिवक्ता रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे