Dhanpur: Deadly attack on the youth, the attitude of the police wavering
बीपी त्रिपाठी
मुजेहना, गोण्डा। थाना धानेपुर अंतर्गत ग्राम त्रिभवन नगर ग्रंट में पीड़ित सुनील कुमार मिश्र के ऊपर जानलेवा हमला हुआ हमलावर दबंग एवं अपराधी प्रवृत्ति के थे पीड़ित सुनील थाना धानेपुर में जाकर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की ।
मामला त्रिभवन नगर ग्रंट गांव का है पीड़ित सुनील कुमार ने बताया कि हम अपने घर पर थे पशु के लिए चारा इकट्ठा कर रहे थे तब तक अचानक विपक्षी राम हेत पुत्र जुगुल दत्त निवासी मिसर्नपुरवा रेतवा गाड़ा दर्जनों लोगों समेत पहुचे तथा हमे भद्दी भद्दी गली गलौज देने लगे मना करने पर धार दार हथियार से हमारे ऊपर जान लेवा हमला कर दिए जब हमने देखा कि काफी लोग है तोहल्ला मचाया मोहल्ले के लोग दौड़े तब हमारा जान बचा हमलावर रामहेत व उनके साथी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए ।उधर थानाध्यक्ष ब्रम्हानंद ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर मिली है तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है पुलिस छान बीन कर रही है।
COMMENTS