Nawabganj police arrested the murderer within 24 hours
पं बागीस तिवारी
गोण्डा:थाना नवाबगंज क्षेत्र के अन्तर्गत हुई हत्या में संलिप्त मुख्य आरोपी अभियुक्त 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटरा भोगचंद पो०शिवदयालगंज निवासी विष्णु यादव पुत्र राममूरत ने थाना नवाबगंज पर सूचना दी कि ओम प्रकाश व राहुल अपना खेत देखने गए थे। विपक्षी सालिकराम ने ओमप्रकाश को सुनसान जगह खेत में बुलाया और गोली मार कर हत्या कर दी है। उक्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में घटना का सफल अनावरण हेतु टीमें गठित की गयी थी ।
मामले में बुधवार को थाना नवाबगंज पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर सुरागरसी- पतारसी करते हुए नवाबगंज थाना क्षेत्र के कटराभोगचन्द्र टेढीपुल निवासी आरोपी सालिकराम पुत्र राजाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त आरोपी ने अपने सहयोगीयों के साथ मिलकर वादी के चचेरे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना नवाबगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
COMMENTS