शिक्षा व साहित्य से समृद्ध हुआ करता है राष्ट्र:एमएलसी | CRIME JUNCTION शिक्षा व साहित्य से समृद्ध हुआ करता है राष्ट्र:एमएलसी
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शिक्षा व साहित्य से समृद्ध हुआ करता है राष्ट्र:एमएलसी



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्र के पूरे बसंतराय स्थित हैवेन एकेडमी के वार्षिकोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रमो के साथ कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अमर शहीद भगत सिंह, राजदेव व सुखदेव की शहादत की स्मृति मे आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी व जिपंस दिलीप पाण्डेय ने सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। नन्हें मुन्हे बच्चों ने सरस्वती वंदना तथा भाव नृत्य व गीत आदि की प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि शिक्षा तथा साहित्य की चेतना से ही समाज व राष्ट्र की मजबूत अवधारणा साकार की जा सकती है। उन्होने समाज और देश के निर्माण मे शिक्षको व साहित्यकारो के योगदान को सराहा। वार्षिकोत्सव पर हुए कवि सम्मेलन मे भी कवियो ने राष्ट्रीय चेतना की हुंकार भरी। अमेठी के अनिरूद्ध मिश्र ने कर्ज मां भारती का चुकाते रहे तो बाराबंकी के मनोज शीत ने भी देशभक्ति का संदेश दिया। संचालन कर रहे ओजकवि अंजनी अमोघ ने राष्ट्रवेदना के स्वर मे गाते नये नये तराने थे। फतेहपुर के प्रवीन प्रसून ने पढा खून मे उनके जो रवानी की जाये, वहीं अनूप प्रतापगढ़ी ने शेर पेश किया नेताओं के लिए राजनीति व्यापार हो गया भी सराही गयी। प्रयागराज के धनंजय शाश्वत का व्यंग्य भी लोगों मे दाद लिये दिखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी ओमप्रकाश मिश्र ने किया। प्रधानाचार्या प्रतिभा त्रिपाठी ने शैक्षिक प्रगति आख्या रखी। कार्यक्रम के दौरान आयोजन समिति द्वारा शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी तथा जिपंस दिलीप पाण्डेय समेत साहित्यकारो का अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मान किया गया। इस मौके पर धीरेन्द्र मिश्र, राजकुमार शुक्ल, विनोद शर्मा, रामलखन पटेल, मोनू त्रिपाठी, मनोज तिवारी, महेश तिवारी, योगेंद्र तिवारी, अमरनाथ तिवारी, धु्रव मिश्र, पंकज शुक्ल, रामलखन आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे