Heavy collision between truck and bike, bike rider woman killed, 2 others injured in critical condition
राम जनक वर्मा
अलावल देवरिया गोंडा। थाना कोतवाली देहात के सालपुर चौकी अंतर्गत रविवार दोपहर ट्रक और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई बाइक पर 3 लोग सवार थे। जिसमें बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई तथा एक का पैर बुरी तरह कट गया तीसरा गंभीर रूप से घायल। पुलिस चौकी सालपुर चौकी प्रभारी नीरज सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर 3 लोग बाइक से आ रहे थे जिसमें एक महिला भी थी। गोंडा उतरौला मार्ग सालपुर बाजार में हनुमानगढ़ी मंदिर के पास ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। जिसकी चपेट में आने से महिला की मौके पर मौत हो गई तथा एक का पैर कट गया और दूसरा भी गंभीर रूप से घायल है। महिला को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मृतिका रानी उर्फ अंजू पुत्री मालिक राम सोनकर, घायल सुंदर लाल सोनकर पुत्र मालिक राम सोनकर ग्राम पंचायत घरवासजोत थाना मोतीगंज गोंडा व दिनेश पुत्र राम कुमार पीरापोखर मनकापुर के निवासी थे। जो किसी कार्य से कहीं जा रहे थे। उन्होंने बताया कि ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा बाइक सवार एक की पैर कट गया और दूसरा भी गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है जबकि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है उसकी तलाश की जा रही है।
COMMENTS