Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के संयुक्त निदेशक ने कोल्ड स्टोरेज का किया निरीक्षण



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। शासन एवं निदेशक, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देश के क्रम में खाद्य प्रसंस्करण निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ0प्र0 लखनऊ के संयुक्त निदेशक बी0पी0 राम द्वारा डॉ0 सीमा सिंह राणा जिला उद्यान अधिकारी प्रतापगढ़ के साथ अभिषेक प्रताप सिंह, जगन्नाथ सिंह, अशोक कुमार सिंह ग्राम-पूरे बोधी लालगंज एवं गोविन्द ओझा ग्राम-ओझा का पुरवा लालगंज के आलू प्रक्षेत्रों तथा जनपद के जय अम्बे कोल्ड स्टोरेज सांगीपुर, रूमा कोल्ड स्टोरेज कटरा भुवालपुर, अवध कोल्ड स्टोरेज जोगापुर व आकाश वर्धन कोल्ड स्टोरेज विश्वनाथगंज का निरीक्षण किया गया। कोल्ड स्टोरेज में किसान अधिकार पत्र एवं भण्डारण क्षमता/रेट बोर्ड लगा पाया गया। शीतगृह स्वामी/प्रबंधक को कृषकों के आलू भण्डारण, तौल पट्टी में भण्डारण किराया अंकित करने के सम्बंध में निर्देशित किया गया। आपरेशन ग्रीन योजनान्तर्गत आलू विपणन न्यूनतम दूरी 100 किमी0 पर परिवहन (वाहन/गाड़ी/ट्रेन का किराया) में 50 प्रतिशत छूट/सहायता एवं आलू उत्पादकों को कोल्ड स्टोरेज में न्यूनतम मात्रा 90 कुन्तल आलू भण्डारण करने पर किराये में 50 प्रतिशत छूट/सहायता तथा खाद्य प्रसंस्करणकर्ता/एफ0पी0ओ0/सहकारी समितियां/लाईसेन्सधारी कमीशन एजेन्ट/निर्यातक एवं विपणन के फुटकर व्यवसायी को आलू विपणन करने पर परिवहन (वाहन/गाड़ी/ट्रेन का किराया) में 50 प्रतिशत छूट/सहायता प्रदान की जायेगी। छूट का लाभ लेने के लिए पंजीकरण आन लाइन पोर्टल https://sampada-mofpi.gov.in/OPGS_Subsidy/SubsidyReg.aspx  पर करना जरूरी है एवं छूट का लाभ लेने के लिए सभी भुगतान/किराया बैंक खातो से करना अनिवार्य है। छूट/सहायता किसान के बैंक खाते में अन्तरित की जायेगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी कटरा रोड प्रतापगढ़ में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि उ0प्र0 शासन के निर्देश के अनुपालन में आलू उत्पादकों के शीतगृहों में आलू भण्डारण में सहायता प्रदान करने एवं कृषकों के तौल पट्टी में भण्डारण किराया अंकित कराये जाने हेतु जनपद के संचालित समस्त 09 शीतगृहों में अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी है और अधिकारी/कर्मचारी प्रतिदिन शीतगृह जाकर कृषकों के भण्डारण में कोई समस्या न हो के सम्बंध में अपनी ड्यूटी कर रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे