Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कामधेनु आश्रम के महंत रहे रामलोचनदास को साधु-संतों ने दी सच्ची श्रद्धांजली



वासुदेव यादव 

अयोध्या। साकेत पेट्रोल पंप निकट कामधेनु आश्रम के महामंडलेश्वर महंत राम लोचन दास महाराज का त्रयोदशी संस्कार आज मनाया गया। इस दौरान कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन और याद किया। साथ ही सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात हो की यह कार्यक्रम मंदिर के वर्तमान पीठाधीश्वर सुप्रसिद्ध कथावाचक आशुतोषदास महाराज के पावन सानिध्य में हुआ। कार्यक्रम में पूरी अयोध्या के प्रमुख धर्मगुरु संत महंत  भक्त आदि शामिल रहे। सभी ने साकेतवासी महंत रामलोचनदास को नमन और याद किए। इस मौके पर साधु-संतों का विराट भंडारा आयोजित हुआ जिसमें आए साधु संतों को अंग वस्त्र देकर मंदिर के महंत आशुतोषदास महाराज ने स्वागत सत्कार किया। इस कार्यक्रम में जगतगुरु राम दिनेशाचार्य महंत शशिकांत दास  महंत मनीषदास महामंडलेश्वर गिरिशदास अधिकारी राजकुमारदास महंत कमलनयनदास महंत कबीराजदास महाराज महंत राम भूषणदास कृपालुजी महाराज सहित हजारों की संख्या में संत महंत भक्तगण शामिल रहे। कार्यक्रम में आए सभी लोगों का मंदिर के महंत आशुतोषदास महाराज ने आरक्षण देकर स्वागत किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे