Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिले की पुस्तिका का सांसद, विधायकगण व अधिकारियों ने किया विमोचन



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के विशेष अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लोक भवन लखनऊ में प्रदेश सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमो के अभूतपूर्व प्रयासों और परिणामों को प्रदर्शित करती पुस्तिका का विमोचन किया गया जिसका सजीव प्रसारण राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़ के परिसर में किया गया। सजीव प्रसारण का अवलोकन माननीय सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता, विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, शासकीय अधिवक्ता विवेक उपाध्याय, भाजपा नेता शिव प्रकाश मिश्र सेनानी सहित अधिकारियों/कर्मचारियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं जनसामान्य द्वारा किया गया। इसी क्रम में सांसद, विधायकगण, भाजपा जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) द्वारा जनपद की विधानसभावार पुस्तिका का विमोचन किया गया।

प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि सुशासन, विकास, रोजगार के तहत डबल इंजन की सरकार ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास की सोच के साथ देश, प्रदेश एवं जनपद का चहुमुखी विकास किया है। पात्र व्यक्तियों को शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जनपद की उपलब्धियों को गिनाते हुये कहा कि जहां पहले जनपदों में 03 या 04 नगर पंचायते हुआ करती थी आज जनपद में 18 नगर पंचायतों का गठन हुआ है जिसमें लगातार विकास के कार्य समय-समय पर किये जा रहे है। बराछा बेल्हा देवी के बगल 14 करोड़ रूपये के पुल निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिससे कनेक्टिविटी अमेठी रोड को मिलेगा जिससे विकास का एक बड़ा पैमाना बढ़ेगा। उन्होने बताया कि भंगवा चुंगी के ओवर ब्रिज बन जाने से बगल के 50 गांव जुड़ जायेगें जो गांव की विरान जमीने है वे शहर में सम्मिलित हो जायेंगी उस सोच के साथ कुसुमी फाटक पर एक नये ओवर ब्रिज की स्वीकृति मिल गयी है उसका कार्य बहुत जल्द शुरू हो जायेगा। बेल्हा देवी पर एक पुल की स्वीकृति आने एवं जाने की मिल गयी है, मई महीने में इसका कार्य शुरू हो जायेगा। जनपद प्रतापगढ़ को भारत सरकार द्वारा 400 करोड़ रूपये रेलवे स्टेशनों के सौन्दर्यीकरण हेतु प्राप्त हुआ है। उन्होने बताया कि जनपद में विकास एवं कानून व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक का सराहनीय योगदान रहा है।

इसी प्रकार उन्होने बताया कि जनपद में नगर विकास के अन्तर्गत 51.21 करोड़ की लागत से नगर पालिका परिषद बेल्हा एवं जनपद की समस्त नगर पंचायतों में इण्टरलाकिंग, सड़क उच्चीकरण, नाला, पुलिया निर्माण, हाईमास्ट अधिष्ठापन, ट्यूबेल स्थापना, पोर्टेबल ट्वायलेट, रनिंग वाटर, एल0ई0डी0 लाईट, जलापूर्ति सहित अन्य सौन्दर्यीकरण कार्य कराये गये। अवस्थापना सुविधाओं में रूपये 224.38 लाख की लागत से आई0टी0आई0 पट्टी में लैब, नवीन राजकीय हाईस्कूल के उच्चीकरण, जनपद न्यायालय परिसर में नवनिर्मित ट्रांजिस्ट हास्टल एवं गेस्ट हाउस के आन्तरिक साज-सज्जा का कार्य एवं तहसील सदर के ग्रामसभा बनवीरकांछ में नवीन थाना कोतवाली देहात के आवासीय भवन का निर्माण किया गया। जिला पंचायत द्वारा रूपये 30.79 करोड़ की लागत से लेपित मार्ग, गड्ढामुक्ति/मरम्मत, सी0सी0 मार्ग, खण्ड़न्जा मार्ग, नाली/नाला निर्माण कार्य के कराये गये। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वाररा आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 58921 तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत 12504 लोगों को गोल्डेन कार्ड वितरित किये गये। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 19249 लाभार्थी एवं जननी सुरक्षा योजना के तहत 26328 महिलायें लाभान्वित हुई। जनपद में 22 रोजगार मेले आयोजित कर 1351 लोगों को रोजगार दिया गया तथा कौशल विकास मिशन योजना के अन्तर्गत 1772 युवाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत 1860 किसानों को रूपये 33.40 लाख़ का भुगतान एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 573259 किसानों के सीधे खातें में रू0 273.279 करोड़ का भुगतान किया गया। जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा कुल 4149038 पौधों का रोपण किया गया। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत 753.13 हेक्टेयर में टपक सिंचाई, पोर्टेबल स्प्रिंकलर, मिनी स्प्रिंकलर, माइक्रो स्प्रिंकलर, रेनगन की स्थापना पर रूपये 634.67 लाख रूपये व्यय किया गया है। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत 300 लाभार्थी कृषकों को सब्जी बीज एवं प्लास्टिक क्रेटस तथा मसाला खेती के अन्तर्गत 232 लाभार्थी कृषकों को प्याज बीज का निःशुल्क वितरण किया गया। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत बैंक द्वारा कुल 31 ऋण स्वीकृत किये गये। उन्होने बताया कि रूपये 105.12 करोड़ की लागत से 128.60 किमी नई सड़क, मार्गो के अनुरक्षण एवं सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया गया तथा रूपये 11.15 करोड़ की लागत से 1185.68 किमी सड़के गड्ढामुक्त की गयी। अवस्थापना एवं उद्योग के अन्तर्गत जनपद में उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अन्तर्गत जिला स्तरीय निवेश कुम्भ में 101 निवेशकों/उद्यमियों द्वारा 11086 करोड़ रूपये के प्रस्ताव प्राप्त हुये है। सामाजिक सुरक्षा के तहत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत 1671 पुत्रियों की शादी हेतु सहायता धनराशि प्रदान की गयी। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनान्तर्गत 1283 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया एवं 933 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का वितरण किया गया। अनुसूचित जाति अत्याचार उत्पीड़न योजना अन्तर्गत 1019 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया एवं मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत 471 छात्र/छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 4875 कन्याओं/बालिकाओं लाभ दिया गया तथा उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत 160 बच्चों/बच्चियों को लाभान्वित करते हुये कक्षा 09 या 09 से ऊपरी वाली कक्षा में अध्ययनरत 26 बच्चों/बच्चियों को लैपटाप का वितरण किया गया। अग्नि काण्ड/आंधी तूफान/आकाशीय विद्युत/बेमौसम भारी वर्षा/सर्पदंश/कोविड-19 के संक्रमण से प्रभावित 698 पीड़ितों को रू0 262.53 लाख की सहायता राशि प्रदान की गयी तथा स्वामित्व योजना के अन्तर्गत 14629 लाभार्थियों को घरौनी का वितरण। निर्माण कामगार पुत्री विवाह, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद एवं सन्त रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत 652 परिवार लाभान्वित हुये। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी)/मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 29037 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार उन्होने जनपद की अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धियों के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे