On the eighth day of Shri Chandi Mahayagya, a huge crowd of devotees gathered in the musical Shri Ram Katha.
राम जनक वर्मा
गोण्डा। झंझरी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम भमैचा में 24 फरवरी से प्रारंभ नौ दिवसीय श्री चण्डी महायज्ञ में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है। यह कार्यक्रम क्षेत्रवासियों के सहयोग आयोजित।श्री चंडी महायज्ञ के आठवें दिन शुक्रवार को आसपास व दूरदराज के ग्रामीणों ने पहुँचकर यज्ञ भगवान की पूजा- अर्चना किया। यज्ञशाला की परिक्रमा एवं प्रसाद चढ़ावा किया। प्रबन्धक शिव कुमार शुक्ला ने बताया कि ग्राम भमैचा में नौ दिवसीय श्री चंडी महायज्ञ आयोजित किया गया है। जहाँ पर नित्य प्रति हवन पूजा अर्चना के साथ संगीतमय श्रीराम कथा आयोजित हो रहा है। गदत्त महायज्ञ में अयोध्या धाम व अन्य धामों से आये हुए सन्त महात्माओं के मुखबिन्दु से कथा प्रवचन में ग्रामीणों की काफी भीड़ उमड़ रही है। सायंकाल कथा सत्संग में आसपास क्षेत्र के नर नारी पहुँचकर श्रीराम कथा में हिस्सा ले रहे हैं। वैदिक मंत्रोच्चारण व नित्य प्रति हवन पूजन एवं यज्ञ भगवान के गगनभेदी जयकारे से सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है।
COMMENTS