Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पूर्व मंत्री रणजीत सिंह जूदेव के निधन पर प्रमोद व मोना हुए दुःखी



कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। रामपुर खास की विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने प्रदेश के पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह जूदेव के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख जताया है। वहीं प्रमोद तिवारी तथा आराधना मिश्रा मोना ने जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी पं. कृपाशंकर ओझा के भी आकस्मिक निधन पर संवेदना जतायी है। पूर्व मंत्री रणजीत सिंह जूदेव के असमय निधन पर सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना एवं सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा मे सबसे कम उम्र मे विधायक बनने वाले रणजीत सिंह जूदेव ने कई बार विधानसभा सदस्य निर्वाचित होकर अपना सम्पूर्ण जीवन जनता के लिए समर्पित कर रखा था। प्रमोद तिवारी एवं आराधना मिश्रा ने कहा कि एक बड़ी रियासत के राजा होने के बावजूद वह सच्चे जनसेवक होने के साथ अहंकार मुक्त जीवन के भी राजनीति मे आदर्श रहे। वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा ने प्रतापगढ़ जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी पं. कृपाशंकर ओझा के भी निधन पर गहरा दुःख जताते हुए कहा कि स्व. ओझा विद्वान अधिवक्ता के साथ लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पित होते हुए नेक दिल इंसान के रूप में सदैव अविस्मरणीय रहेंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल द्वारा नेताद्वय की ओर से जारी विज्ञप्ति मे दी गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे