Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज में निकाली गई श्री अन्न जागरूकता रैली



पंश्याम त्रिपाठी / बनारसी मौर्या 

नवाबगंज (गोण्डा) शासन की मंशा के अनुरूप और जिलाधिकारी गोंडा उज्जवल कुमार के निर्देशानुसार बुधवार को खंड विकास कार्यालय में स्थिति बाल विकास परियोजना कार्यालय से श्रीअन्न यानी कि मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, रागी, मक्का, सांवा आदि के उपयोग करने को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल विभिन्न गांवों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयों ने पूरे कस्बे में भ्रमण कर लोगों को मोटे अनाज यानी श्री अन्न के उपयोग के बारे में जागरूक किया और उससे होने वाले फायदों के बारे में जागरूक किया। 22 मार्च से 03 अप्रैल तक पोषण पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न ब्लॉकों में श्री अन्न जागरूकता रैली का आयोजन किये जाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए हैं। इसी क्रम बुधवार को नवाबगंज में भी रैली का आयोजन किया गया था । विकास खंड के अंतर्गत 72 गाँवों में 162 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं जिन पर 156 कार्यकत्री और 139 सहायिका कार्यरत हैं लेकिन रैली में कुछ ही सहायिका और कार्यकत्री शामिल दिखीं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे