Students were made aware in Basant Lal Memorial Inter College
अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे थाना कोतवाली जरवा अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र के कस्बा बाजार बालापुर में संचालित बसंत लाल स्मारक इंटर कॉलेज में गुरुवार को कोतवाली जरवा पुलिस टीम द्वारा विद्यालय में मौजूद छात्र छात्राओं को साइबर सुरक्षा, मिशन शक्ति, सीमा क्षेत्र की गतिविधियों के बारे में जागरूक किया गया।
2 मार्च को कोतवाली जरवा के प्रभारी निरीक्षक दुर्विजय ने छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि कोई भी छात्रा अनजान नंबर से आए हुए फोन पर अपना ओटीपी शेयर ना करें । इससे आपका या आपके परिवार का बैंक खाता खाली हो सकता है। छात्राओं को बताते हुए कहा कि आप लोगों की सहायता के लिए पुलिस सदैव आपके साथ है। थारू छात्रा छोटी कुमारी थानाध्यक्ष से पूछा कि रास्ते में आते-जाते यदि मनचले छेड़ते हैं ऐसी स्थिति में क्या करें ? थानाध्यक्ष दुर्विजय ने बताया यदि भविष्य में ऐसी स्थिति आती है तो आप 1090, 112 या कोतवाली के नंबर पर फोन कर जानकारी दें । मनचलों को तुरंत दंडित किया जाएगा। छात्रा समा, गरिमा, सुंदुस,आरती सहित कई छात्राओं ने दैनिक जीवन में अपने समक्ष आने वाली कठिनाईयों के बारे में कई प्रश्न पूछे जिस पर जरवा थानाध्यक्ष ने छात्राओं की निडर सक्रियता को सराहा। उन्होंने कॉलेज संस्थापक विवेक गोयल को छात्राओं को निडर बनाने के लिए धन्यवाद भी दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि बसंत लाल स्मारक इंटर कॉलेज जरवा क्षेत्र का एकमात्र मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेज है। सभी छात्र छात्राओं की सुरक्षा का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है। जिससे कि इस पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा का विस्तार हो सके । छात्राओं के प्रत्येक प्रश्न और समस्याओं का समाधान थानाध्यक्ष ने किया। संस्थापक विवेक गोयल, प्रधानाचार्य भूपेंद्र त्रिपाठी, अध्यापक गौरव, आरती, अंशुमान, जितेंद्र, पूजा, प्राची, मुख्य आरक्षी अरविंद आदि ने छात्रों का मनोबल बढ़ाया। और छात्राओं को बताया कि हम सभी आपके साथ हैं। आप को डरने की आवश्यकता नहीं है।
COMMENTS