Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सामूहिक सहयोग की भावना से सांगीपुर ब्लाक बनेगा ग्रामीण विकास का मॉडल:प्रमुख



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर में शनिवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक को लेकर एहतियातन पुलिस का कड़ा पहरा देखा गया। पुलिस एवं पीएसी के जवानो की मुस्तैदी के बीच ब्लाक सभागार मे हुई क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक मे ग्रामीण विकास से जुडी योजनाओं पर आम सहमति से मुहर लगी। वहीं बैठक मे कुछ जिम्मेदार अफसरो की गैरहाजिरी को लेकर सदस्यो ने कडा असंतोष भी जताया। शनिवार को सांगीपुर ब्लाक मे कडी पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था के बीच क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू की अध्यक्षता में हुई। बैठक मे सचिव खण्ड विकास अधिकारी अपर्णा सेैनी ने ब्लाक मे संचालित विकास योजनाओं की प्रगति से सदस्यो को अवगत कराया। हालांकि बैठक मे शिक्षा विभाग तथा विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की गैरहाजिरी पर कुछ देर शोरशराबा का भी माहौल बना। खण्ड विकास अधिकारी अपर्णा ने प्रतिनिधियो से ग्राम पंचायतो मे संचालित हो रहे विकास कार्यो मे पारदर्शिता तथा योजनाओं मे पात्रता की गुणवत्ता पर भी जोर दिया। प्रमुख अशोक सिंह बब्लू ने कहा कि विकासखण्ड के प्रत्येक गांव मे ग्रामीण विकास को समान रूप से प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होने सांगीपुर ब्लाक को प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के सहयोग से ग्रामीण विकास का मॉडल ब्लाक बनाए जाने का भी करतल ध्वनि के बीच संकल्प जताया। वहीं उन्होने जिला पंचायत सदस्यो से भी ब्लाक के लिए जिलास्तरीय योजनाओ को प्राथमिकता दिये जाने को लेकर सहयोग मांगा। प्रमुख ने कटाक्ष भी किया कि कुछ लोग ईर्ष्यावश ब्लाक के उज्ज्वल विकास की छवि धूमिल करने का निरर्थक प्रयास किया करते हैं। उन्होने कहा कि इसके बावजूद ब्लाक योजनाएं हर जरूरतमंद तक पहुंचाए जाने की उनकी प्राथमिकता सर्वोच्च बनी दिखेगी। अधीक्षक डा. अरविंद तिवारी ने स्वास्थ्य योजनाओं से जुडी नीतियो पर प्रकाश डाला। बैठक मे आंगनबाडी के जर्जर भवनो के लिए सीडीपीओ से प्रधानो ने शिकायत भी दर्ज करायी। बैठक का संचालन सहायक विकास अधिकारी भूपेन्द्र तिवारी ने किया। बैठक मे जिपंस प्रतिनिधियों अशोकधर द्विवेदी, रिंकू सिंह परिहार, जिपंस लल्लन सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष रोहित सिंह, पूर्व जिपंस महेन्द्र सिंह आदि ने भी विकास योजनाओं को लेकर अपने सुझाव दिये। वहीं बैठक को लेकर शनिवार को ब्लाक परिसर पुलिस छावनी मे भी तब्दील दिखा। गेट के अंदर तथा परिसर के बाहर भी सांगीपुर व उदयपुर की भारी फोर्स के अलावा पीएसी के जवान भी शांति व्यवस्था को लेकर मुस्तैद दिखे। हालांकि बैठक के शांतिपूर्ण सम्पन्न हो जाने से अफसरो को राहत की संास लेते देखा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे