बीपी त्रिपाठी
धानेपुर(गोंडा) 27 मार्च। खेत में जुताई कर रहे दो युवको को समदा के रहने वाले समदा विजय, दीपक सहित तीन अन्य साथियों ने मेहनवन निवासी अजित मिश्रा व आशीष मिश्रा की लाठी डंडो से बुरी तरह पिटाई की गयी, मारपीट में चोटिल युवकों ने थाने में दी गयी तहरीर में बताया है की अपने की जुताई बाड़ा लगाने का काम किया जा रहा था, अचानक खेत में विपक्षी आ धमके और बाड़ा लगाने से मना करने लगे कारण पूछने पर हमलावर हो गए और लाठी डंडो से दोनों की पिटाई कर दी, मारपीट की शिकायत धानेपुर पुलिस से की गयी है।
Tags
gonda