ईसानगर के घाघरा नदी में डूबी नाव,पति पत्नी व छोटा पुत्र सकुशल,बड़ा पुत्र डूबा



कमलेश

लखीमपुर-खीरी:धौरहरा तहसील के ब्लॉक ईसानगर क्षेत्र के रूद्रपुर सालिम गांव में रविवार को घाघरा नदी पार खेतों में गेंहू की फसल की मड़ाई करवाकर नाव से नदी पार कर घर वापस आ रहा परिवार नाव डूबने से हादसे का शिकार हो गया। जिसमें बैठे पति-पत्नी समेत छोटा बेटा किसी तरह तैरकर बाहर आ गया पर 22 वर्षीय बड़ा बेटा नदी में डूब गया। जिसकी सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू करवा दी है।पर देर सायं तक उसका कोई पता नहीं चल सका।


ईसानगर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर सालिम गांव निवासी झब्बूलाल 42,व उनका बड़ा बेटा नेकराम 22 छोटा बेटा अमित 16 व पत्नी श्रीकांति 40 रविवार को सुबह नाव पर सवार होकर घाघरा नदी पार खेतों में गेंहू की फसल की मड़ाई करवाने गए थे, जहां से दोपहर बाद गेंहूँ की मड़ाई करवाकर नाव में गेंहूँ रखकर वापस घर आ रहे थे। 


उसी बीच नाव अचानक बीच नदी में लहराकर डूब गई। जिसमें झब्बूलाल, उनकी पत्नी श्रीकांति व छोटा बेटा अमित किसी तरह तैरकर बाहर निकल आये पर उनका बड़ा बेटा नेकराम गहरे पानी मे डूब गया जिसका कोई पता नहीं चल सका। जिसकी जानकारी होते ही नदी तट पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। 


वही सूचना पाकर तत्काल अपने दल बल के साथ मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने डूबे नेकराम की तलाश स्थानीय गोताखोर बालक पुत्र गोपी,रामबाबू पुत्र हेमराज,प्रताप पुत्र देशराज समेत अन्य गोताखोरों के जरिये उसकी तलाश शुरू करवा दी है। वही खबर लिखे जाने तक डूबे युवक का पता नहीं चल सका था।


इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि डूबे हुए 22 वर्षीय नेकराम की स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने