कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। रानीगंज कैथौला क्षेत्र के भटनी स्थित देव एकेडमी के वार्षिकोत्सव मे छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी। वार्षिकोत्सव पर श्रीरामचरित मानस पाठ मे भी छात्र छात्राओं की सहभागिता प्रशंसनीय दिखी।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट मेधा सम्मान व पुरस्कार वितरण के तहत सफल मेधावियो के चेहरे पर खुशी देखी गयी। मुख्य अतिथि समाजसेवी डा. प्रशांत कुमार शुक्ल ने शिक्षा के उन्नयन को लेकर सामाजिक जागरूकता पर जोर दिया।
विशिष्ट अतिथि सत्यप्रकाश शर्मा व विजेन्द्र कुमार शर्मा ने भी शैक्षिक मूल्यों पर प्रकाश डाला। विद्यालय के प्रबंधक रमेश त्रिपाठी ने स्वागत तथा संयोजक विवेक कुमार पाण्डेय ने आभार प्रदर्शन किया। व्यवस्थापक बाल मुकुन्द तिवारी द्वारा शैक्षिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन प्रफुल्ल मिश्र ने किया।
इस मौके पर अनूप सिंह, राकेश चतुर्वेदी, पूर्णिमा सिंह, देवेन्द्र नारायण मिश्र, रामबाबू मिश्र, शैलेन्द्र कौशल, राहुल सिंह, केदार मौर्य, अशोक सिंह, मोहित सिंह यादव, पवन मिश्र, राहुल पाण्डेय, रिया सिंह, सचिन मिश्र, शुभम त्रिपाठी आदि रहे।