अशफाक आलम
गोण्डा:छपिया थाना में सवारियों से भरी बस व ट्रक के आमने सामने टक्कर में ट्रक सड़क किनारे पलट गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में उपचार कराया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार तड़के छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा बभनान मार्ग पर सवारियों को लेकर बभनान के तरफ से आ रही बस व मसकनवा के तरफ से सीमेंट लाद कर जा रहे ट्रक का करमा गांव के पास आमने सामने टक्कर हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
दुघटना में बस ड्राइवर प्रदीप कुमार व ट्रक ड्राइवर जयप्रकाश तिवारी घायल हो गए, इस दौरान ट्रक के नीचे एक व्यक्ति दब गया। जिसको स्थानीय लोगों व छपिया पुलिस की मदद से निकलवा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया भेजा गया।
दुर्घटना में बस के सवारियों को हल्की चोटें आई जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया में इलाज कराया गया। गनीमत यह रहा कि बस में सवार यात्री सुरक्षित है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ