Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष एवं सभासदों को दिलायी गयी शपथ



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह जी ने नगर पालिका परिषद बेल्हा (कम्पनी गार्डेन) में नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष एवं सभासद के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये। 



जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने नगर पालिका परिषद बेल्हा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी तो वहीं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा ने नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित सभी सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। 



इस अवसर पर राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह जी ने नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों को बधाई दी। मंत्री जी ने जनपद प्रतापगढ़ की मिट्टी को नमन भी किया। 



उन्होने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों से कहा कि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुॅचाये, नगर का चहुमुखी विकास करें। नवनिर्वाचित अध्यक्षों एवं सभासदों को प्रदेश सरकार का सकारात्मक सहयोग मिलता रहेगा। 



उन्होने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास के साथ कार्य कर रही है। सरकार का एक ही उद्देश्य है कि हर जन कल्याणकारी योजना को जन जन तक पहुॅचाया जाये। 



इस अवसर पर सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता, विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक सुल्तानपुर सीताराम वर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’, पूर्व मंत्री शिवाकान्त ओझा, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, पूर्व विधायक धीरज ओझा, भाजपा जिला प्रभारी नागेन्द्र रघुवंशी, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बेल्हा प्रेमलता सिंह सहित राजा अनिल प्रताप सिंह, शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, रामचन्द्र मिश्र सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे