Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

108 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार , अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत 80 लाख बताई जा रही है, मुकदमा दर्ज



उमेश तिवारी

महराजगंज: जनपद की नौतनवां पुलिस ने 108 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत 80 लाख रुपए बताई गई है। 

बताते चलें कि भारत-नेपाल की खुली सीमा हमेशा से तस्करों की पहली पसंद रही है इस सीमा से कभी डीजल-पेट्रोल, कभी खाद तो कभी स्क्रैप की बड़े पैमाने पर तस्करी की जाती है। इस समय इस सीमा क्षेत्र में हेरोइन स्मैक की कालाबाजारी जोरों पर है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ द्वारा अवैध मादक पदार्थों की पूर्ण रूप से रोकथाम हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन वज्र के तहत महराजगंज की नौतनवां पुलिस ने 80 लाख की हेरोइन के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए आरोपी नौतनवां थाना क्षेत्र के ही हैं जिनके कब्जे से 108 ग्राम हेरोइन, तीन मोबाइल फोन एवं एक हुंडई ईऑन एरा प्लस कार बिना नंबर प्लेट की बरामद हुई है। जिसे ब्राउन शुगर या हेरोइन स्मैक के नाम से जाना जाता है।


इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया मुखबिर की सूचना पर नौतनवा थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह द्वारा टीम गठित करने के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमें एक की पहचान पांचू उर्फ पाथर गुप्ता पुत्र स्व0 तीरथ गुप्ता निवासी चडलहां थाना नौतनवां के पास से 84 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया तो वहीं दुर्गेश साहनी पुत्र स्व0 राधेश्याम साहनी निवासी वार्ड नंबर 14 गौतम बुद्ध नगर थाना नौतनवां के पास से 24 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। कुल मिलाकर 108 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया साथ ही तस्करी करने हेतु प्रयोग में लाए जा रही हुंडई ईऑन एरा प्लस कार जो बिना नंबर प्लेट की थी उसे भी पकड़ा गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे