उमेश तिवारी
महराजगंज :नौतनवा नगर पालिका में इंटरलाकिंग सड़क निर्माण में किस तरह से मानकों की अनदेखी की गई उसका खुलासा होना शुरू हो गया है। पूरे नगर में अब तक करोड़ों रूपए के भ्रष्टाचार का मामला देखने को मिला है।
ताजा मामला नौतनवां कस्बे के बनैलिया माता मंदिर के मैक्स सिटी हॉस्पिटल के सामने से लेकर तहसील गेट तक सड़क की पटरी पर चल रहे इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में किस तरह से मानक के विपरीत इंटरलॉकिंग किया जा रहा था उसका नजारा आज लोगों को देखने को मिला।
इंटरलॉकिंग निर्माण में जमीन पर भाट बालू बिछाकर इंटरलॉकिंग किया जा रहा था। जबकि नियम यह है कि जमीन पर पहले गिट्टी बिछाया जाएगा, गिट्टी कूटे जाएंगे फिर बालू डाला जाएगा और तब कहीं जाकर ईट बिछेगा।
लेकिन ठेकेदार द्वारा आनन-फानन में मिट्टी पर भाट बिछाकर करीब 25 मीटर सड़क तैयार करा दिया गया। इस अनियमितता के विरोध में वार्ड के लोगों ने विरोध जताया तो चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी ने करीब 25 मीटर तक बनी बनाई गई इंटरलाकिंग सड़क को उखङवा दिया। चेयरमैन के इस कार्रवाई से ठेकेदारों में खलबली मच गई है।
चेयरमैन नौतनवा बृजेश मणि का कहना है कि हमें शहर को सुंदर और टिकाऊ बनाना है, ना कि भ्रष्टाचार कराना है। सड़क में किसी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मानक के अनुसार गुणवत्ता के आधार पर ही कार्य होना चाहिए।
श्री मणि ने यह भी कहा कि अब तक जो होता रहा वह किसी दशा में नहीं होगा। भ्रष्टाचार हम कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
बता दें कि चेयरमैन के इस कार्यवाही से अन्य ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है, वहीं वार्ड के लोगों में काफी प्रसन्नता है कि अब टिकाऊ और मानक के अनुसार सड़क बनेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ