Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज एडीओ पंचायत संघ जिलाध्यक्ष का हुआ स्वागत



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा।एडीओ पंचायत संघ जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार ब्लाक पर पहुंचे रविप्रकाश मिश्रा का ब्लाक सफाई कर्मचारी संघ ब्लाक के सदस्यों व सचिव ने किया जोरदार स्वागत एडीओ पंचायत ने दिया सबको धन्यवाद।



जैसा कि मालूम है कि जनपद मुख्यालय पर बीते बुधवार को एडीओ पंचायत संघ का चुनाव में स्थानीय एडीओ पंचायत रविप्रकाश मिश्रा नौ मतों से चुनाव जीतकर जिलाध्यक्ष बने उनके विजय होने के बाद आज जब वह ब्लाक मुख्यालय आये तो सर्वप्रथम ब्लाक बीडीओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने माला पहनाकर उनको जीत और नये दायित्वों की बधाई दी ।


तत्पश्चात ब्लाक सफाई कर्मचारी संघ ब्लाक अध्यक्ष मस्तराम यादव की अगुआई में संगठन के सदस्यों ने एडीओ पंचायत रविप्रकाश मिश्रा को माला पहनाकर स्वागत किया स्वागत से अभिभूत एडीओ पंचायत संघ जिलाध्यक्ष रवि ने सभी को धन्यवाद दिया तथा संघटन के लिए नये सिरे से काम करने तथा संगठन को पहले मिले गाड़ी सहित अन्य आवश्यक जरुरतों के लिए वापस दिलाने को प्राथमिकता बताया ।



स्वागत करने वालों में सचिव शिवम् कुमार खंड प्रेरक कमलेन्दर पांडेय सफाई कर्मचारी संघ कोषाध्यक्ष रामचंद्र मौर्या शिवकुमार मौर्या करमचंद अवधेश मिश्रा मकबूल देवप्रककाश संतकुमार यादव प्रमोद शिवनन्दन मौर्या सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


जनपद मुख्यालय से नवाबगंज आते समय वजीरगंज ब्लाक सामने भी ब्लाक के कर्मचारियों का जोरदार स्वागत किया गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे