Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

श्री सांई नाथ के दसवें भण्डारे में उमड़े श्रद्धालु, चखा प्रसाद



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर चौक के समीप गुरूवार को रायबरेली रोड पर ऊँ श्री सांई नाथ जी का दसवां परम्परागत भण्डारा सोल्लास सम्पन्न हुआ। भण्डारे में सांई प्रतिमा के समक्ष सांई भक्तों ने दीप प्रज्ज्वलन तथा आरती पूजन किया।


 कार्यक्रम के संयोजक युवा समाजसेवी आशु कौशल ने श्री सांई नाथ की महिमा का बखान करते हुए भण्डारे का उददेश्य लोक कल्याण की मंगलकामना बताया। चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी भी भण्डारे मे पहुंचे व श्री सांई नाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शीश झुकाये। भण्डारे मे सांई नाथ संकीर्तन मे भी भक्तों को मंत्रमुग्ध देखा गया। 



देर शाम तक अनुयायियों व नगर के व्यापारियों तथा राहगीरों ने पंक्तिबद्ध होकर भण्डारे मे प्रसाद चखा। कार्यक्रम के संयोजन में शंकर मोदनवाल, मनमोहन यादव, शिक्षक राजीव कौशल, रामू मोदनवाल, सभासद आशीष कौशल, प्रदीप कौशल व आनन्द कौशल का प्रबंधन मे सराहनीय योगदान देखा गया। 



इस मौके पर शत्रुघ्न शुक्ल, विपिन यादव, कमलेश कौशल, ज्ञानचंद्र मोदनवाल, रमेश कौशल, उदयशंकर दुबे, धीरेन्द्रमणि शुक्ल, विजय कौशल, डा. ओमप्रकाश जायसवाल आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे