Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अयोध्या नागरिक मंच ने सरयू नदी में गिरने वाले नाले के पानी को बंद कराने के लिए सौंपा ज्ञापन

 


पं श्याम त्रिपाठी (नवाबगंज)

अयोध्या। सरयू मैय्या को प्रदूषणमुक्त करने, सरयू जल को पवित्र व निर्मल बनाये रखने हेतु फैजाबाद व अयोध्यानगरी के सरयूनदी में गिरने वाले सभी नाले नालियों को बन्द कराने व जानवरों के पानी पीने हेतु हर चौराहे पर चरही बनवाने से सम्बन्धित एक ज्ञापन अयोध्या नागरिक मंच के संयोजक एस एन बागी के नेतृत्व में नगर निगम अयोध्या के महापौर महन्त गिरीश पति त्रिपाठी को उनके आवास पर उनसे मिलकर नागरिकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने दिया । 



प्रतिनिधि मंडल ने महापौर से मांग की है कि सरयू नदी में गिरने वाले सभी नाले- नालियों को बन्द कराने के साथ- साथ मृत जानवरों,व्यक्तियों व कूडा़ कचड़ा,फूल आदि फेंके जाने पर भी प्रतिबन्ध लगाया जाये।


प्रतिनिधि मंडल में कनक भवन के संत कमलादास,अधिवक्ता कृष्णकुमार पाण्डेय,श्रीमती यशोदा सिंह,ओंकारनाथ पाण्डेय,सिद्धान्त पाण्डेय, पवित्र साहनी,विरंचन साह सहित अन्य गणमान्य नागरिक शामिल रहे। 



प्रतिनिधि मंडल ने कनकभवन मन्दिर में कोरोना काल से बन्द परिक्रमा पुन:चालू कराने की भी मांग की है। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता आर एन त्रिपाठी से सोमवार को इस सम्बन्ध में वार्ता करने को कहा है।



उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि सरयू मैय्या और सरयू जल की पवित्रता व निर्मलता बनाये रखने हेतु हर सम्भव उपाय किये जायेंगे। 



कनक भवन मंदिर की बन्द परिक्रमा पुन: चालू कराने हेतु वहां के प्रबन्धतंत्र से भी बात करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे