Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक आज भारतीय जनता पार्टी टेऊँगा कार्यालय पर संपन्न हुई बैठक के मुख्य अतिथि सदर विधायक राजेंद्र मौर्या  रहे ।



भाजयुमो जिला अध्यक्ष अंशुमान सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं से जनता का विश्वास और भरोसा भाजपा पर बढ़ता जा रहा है ।



आज पूरे देश में भाजपा के सबसे अधिक विधायक और सांसद हैं पार्टी की इस विजय गाथा में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का बड़ा योगदान है उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हुआ है 9 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी द्वारा महा संपर्क अभियान प्रारंभ किया गया है इस अभियान में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को जोड़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।



 बड़ी संख्या में युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ना इसके साथ ही मोदी योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में योजना पूर्वक अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए दूसरे सत्र में आगामी कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष द्वारा विस्तृत जानकारी में लाभार्थी संवाद नव मतदाता सम्मेलन एवं नव मतदाताओं को जोड़ना बाइक यात्रा ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जैसे मुख्य कार्यक्रमों को भाजयुमो को पूर्ण करना है।



 इस बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुजीत पांडे ने किया इस बैठक में जिला महामंत्री नीतीश श्रीवास्तव शुभम, विकास ,विक्रम अर्पित, सुनील,विक्रम,अविनाश, अंकित, शैलेश, मदनपाल, ज्ञान प्रकाश, रोहित, राहुल, चंचल, प्रशांत,राजीव, रितेश, प्रांजल, सर्वेश्वर, सुमित, निहाल, विकल, शुभम,नितेश ,फैसल, शिवा, पंकज, विनय,सिद्धांत , विरेंद्र ,देवांग आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे