Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा:चोरी किए गए पम्पिंग सेट इंजन के साथ पुलिस ने किया 04 को गिरफ्तार



पं.बी के तिवारी

गोंडा।पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर के द्वारा चलाए जा रहे अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध अभियान मे थाना परसपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पैंपिंग सेट इंजन चोरी करने के आरोप में एक साथ चार लोगों को चोरी किए गए  इंजनों के साथ पिकप सहित बरामद करने का दावा किया है। पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर ने बताया कि गिरफ्तार वांछितों के साथ वाहन को धारा 207 एम बी एक्ट के अंतर्गत सीज करते हुए परसपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही के साथ जेल भेजा जा रहा है।


कौन कौन हुवा गिरफ्तार

 अभिषेक सिंह पुत्र रामकुमार सिंह निवासी ग्राम समगरा थाना को0देहात जनपद बलरामपुर , संदीप गौतम पुत्र गोरखनाथ निवासी विनहौनी थाना को0नगर बलरामपुर, विजय यादव पुत्र माखन लाल यादव निवासी खजुरीया थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर ,हारुन कबाड़ी पुत्र जिलानी निवासी ग्राम भैरमपुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा के विरुद्ध धारा 41,411,413 के तहत थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया।


क्या क्या हुवा बरामद

 4 अदद पम्पिंग सेट इंजन बरामद

1 अदद टाटा वाहन पंजीकरण न0 UP46 6036

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे