Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोरखपुर जनता दरबार में सीएम योगी आदित्यनाथ ने नौतनवां के दंपत्ति को दिलाया न्याय का भरोसा



उमेश तिवारी

 महराजगंज जनपद के नौतनवां तहसील क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर गांव निवासी राम बेलास एवं उनकी पत्नी दुर्गावती तहसील का चक्कर लगाते लगाते थक गई और उन्हें जब न्याय नहीं मिला तो वे सोमवार को गोरखपुर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचकर उनसे न्याय की गुहार की । जनता दरबार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  रामवेलास दंपत्ति को पूरी तरह न्याय का भरोसा दिलाया । 



बताते चलें कि राम बेलास पुत्र उत्तम निवासी दुर्गापुर तहसील नौतनवां जनपद महाराजगंज का निवासी है। मुख्यमंत्री के नाम अपने प्रार्थना पत्र में उसने लिखा की प्रार्थी की जमीन को वहीं के निवासी अलगू एवं सलगू ने जबरिया कब्जा कर लिया है । जबकि इस संबंध में उप जिलाधिकारी नौतनवां के वहां मुकदमा चला जिसमें उप जिलाधिकारी ने फैसला दिया कि रामबेलास का अंश आराजी नंबर 688 रकबा 334 हेक्टेयर में से तीन / चार भाग होगा । एवं अलगू एवं सलगू का हिस्सा महज एक / चार भाग ही होगा । इस फैसले के बाद प्रार्थी जब उप जिला अधिकारी के यहां न्याय मांगने के लिए गया तो वहां से प्रार्थी को न्याय नहीं मिला । इस संबंध में लेखपाल एवं कानूनगो मौके पर भी गए परंतु प्रार्थी को कब्जा नहीं दिला पाए । थक हार कर रामवेलास एवं उनकी पत्नी दुर्गावती सोमवार को मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पेश हुए जिस पर मुख्यमंत्री ने पूरी तरह न्याय का भरोसा दिलाया  तथा यह भी कहा कि भाजपा सरकार में कहीं भी किसी व्यक्ति को कोई प्रताड़ित नहीं करेगा और न ही उसकी जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर सकता है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे