नवाबगंज:अवैध मिट्टी खनन का काम जारी | CRIME JUNCTION नवाबगंज:अवैध मिट्टी खनन का काम जारी
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज:अवैध मिट्टी खनन का काम जारी



पं श्याम त्रिपाठी 

नवाबगंज गोंडा। क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का जहां एक दौर चला इस दौरान कही कही दिखावे के लिए पुलिस ने नकेल कसने का असफल प्रयास किया पर खनन माफिया सक्रिय रहे और खनन को अंजाम देते रहे ।


अवैध मिट्टी खनन से परेशान होकर क्षेत्र के कोल्हमपुर गांव के रहने वाले और मौके पर गांव के चौकीदार भी है उनके गांव में उन्हीं के खेत के बगल अवैध मिट्टी खनन माफिया द्वारा मिट्टी खोद ली गई है ।


इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल सं 40018323019027पर दर्ज कराकर अवैध खनन माफिया पर कार्रवाई की गुहार लगाई है जैसा कि मालूम है कि क्षेत्र के लगभग लगभग सभी गांवों में बीते माह तक लगातार अवैध मिट्टी खनन कर माफियाओं ने जहां राजस्व को चुना लगाया है। वहीं किसानों की भी बेशकीमती जमीन पर खनन कर कृषि योग्य भूमि को नुक्सान पहुंचाया है ।


इस के बाबत हल्का लेखपाल तक कुछ नहीं किया अपितु शिकायत पर भी। लीपापोती कर अवैध खनन कराने के जिम्मेदार स्थानीय लोग मान रहे हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे